दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) का जेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर भाजपा के नेता AAP सरकार पर हमला कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि सत्येन्द्र जैन (Satyender Jain) को चोट लगी थी। डॉक्टर की सलाह पर ही उन्हें थेरेपी दी जा रही है। वीडियो शेयर कर भाजपा ने एक बीमार व्यक्ति का मजाक उड़ाया है। तमाम भाजपा नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश से विधायक शलभमणि त्रिपाठी (BJP MLA Shalabh Mani Tripathi) ने इस पर तंज कसा है।
भाजपा नेताओं ने ऐसे ली चुटकी
वीडियो शेयर कर शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा, “केजरीवाल (Arvind kejriwal) जी के ‘भ्रष्टाचार मंत्री’ कमीशन के कट का भेद ना खोल बैठे, इसके लिए जेल तक में मंत्री जी को मुहैया है वीवीआईपी सुविधायें, बढ़िया बिस्तर, बोतल का पानी और शानदार मसाज। सब मिलेगा, बस पूछताछ में ‘उनका नाम’ मत लेना, गजब के दो मुंहें लोग निकले ये।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये है केजरीवाल जी का ‘जेल मॉडल’, कसम से इतनी सुविधाएं तो घर पर भी नहीं मिलतीं जितनी केजरीवाल जी अपने भ्रष्ट मंत्री को जेल में मुहैया करा रहे हैं। मसाज से लेकर बोतल बंद पानी और चेले चपाटे तक।
कपिल मिश्रा ने भी कसा तंज
सोशल मीडिया पर सत्येन्द्र जैन का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग भाजपा के तमाम नेता आम आदमी पार्टी पर हमला कर रहे हैं। कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने लिखा, “भारत की राजनीति में सत्ता का ऐसा गंदा और घिनौना रूप पहले कभी नहीं देखा गया। एक भ्रष्ट नेता की जेल में मसाज और सेवा। केजरीवाल कितना गिर सकते है ये वीडियो इसका उदाहरण है। अपराधियों, चोरों, कमीशन खोरों के लिए स्वर्ग बन चुकी है केजरीवाल की सरकार।” उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) केजरीवाल की कमजोर कड़ी है, सत्येंद्र जैन केजरीवाल के लिए उगाही का काम करते हैं इसलिए उनको आज तक मंत्रिमंडल में रखा है और जेल में VIP सुविधाएँ दी जा रहीं हैं।
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने लिखा, “केजरीवाल का ‘मसाज मॉडल’ ‘आम आदमी’ पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के तिहाड़ जेल में अपने ‘खास आदमी’ सत्येंद्र जैन को दी जा रही यह मसाज सेवा उनके तथाकथित नई और परिवर्तनकारी राजनीति का प्रमाण है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पार्टी आज भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी है।” एंकर रोहित रंजन (Anchor Rohit Ranjan) ने लिखा कि जेल में मसाज सुविधा का लाभ लेते हुए सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया, बिस्तर, बिसलरी की बॉटल के साथ जेल में थकान मिटाने का पूरा इंतज़ाम है।
बता दें कि सत्येन्द्र जैन का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर पलटवार किया है। सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं। उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके लंग्स में पैच है जो अभी ठीक नहीं हुआ है। किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।
