पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। शहबाज शरीफ न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट समिट के लिए पेरिस के पैलैस ब्रोग्नियार्ट पहुंचे थे। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शहबाज शिखर सम्मेलन स्थल पर अपनी कार से बाहर निकलते हैं और एक महिला उन्हें रिसीव करने पहुंचती है, जो उन्हें छाते के साथ ले जाने की पेशकश करती है क्योंकि उस वक्त पेरिस में बारिश हो रही थी।
पाकिस्तान के पीएम का वीडियो वायरल
हालांकि शहबाज शरीफ महिला से छाता अपने हाथ में ले लेते हैं और अकेले चलना शुरू कर देते हैं। शहबाज शरीफ की इस हरकत की वजह से महिला को बारिश में भीगते हए उनके पीछे चलना पड़ता है। इसके बाद फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना उनका स्वागत करती हैं।
पाक PMO ने किया ट्वीट
शहबाज शरीफ को इसी वीडियो के चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया था, जिस पर लोग छाता लेकर खुद चले जाने और महिला के भीगने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर लिखा कि कितनी शर्मिंदगी वाली बात है। महिला से छाता ले लिया और उसे बारिश में भीगने पर मजबूर कर दिया? इनमें शर्म नहीं बची? एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये तो छाता भी छीनने लगे। @AmolGhanwat05 ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार शहबाज शरीफ ने छाता क्यों छीना? जिसके कारण महिला को भीगना पड़ा।
एक अन्य ने लिखा कि इनके अंदर शिष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि वो यहां मदद मांगने ही पहुंचे होंगे लेकिन कांफिडेंस इतना है कि ट्रोल हो गये। @ADenzing ने लिखा कि पहुंचते ही छाता छीनने लगे और बाद में कहेंगे कि हमारी कोई मदद नहीं करता, हमारी कोई इज्जत नहीं करता।
बता दें कि पाकिस्तान के पीएम फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने कई देश के नेताओं से मुलाकात की। हालांकि वो महिला अधिकारी के हाथ से छाता छीनने के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।