दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए, कुछ पर विवाद हुआ तो कुछ वीडियो को लेकर DMRC सवालों के घेरे में आ गया। कम कपड़े पहनकर सफर करती लड़की, मेट्रो में रील बनाते युवाओं के वीडियो वायरल होने के बाद अब एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के साथ यात्रा करते दिखाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, जिसे एक बार फिर शेयर किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक बंदर मेट्रो में उछल कूद करता दिखा। इसके बाद वह बड़े ही आराम से एक यात्री के बगल में बैठ गया। मेट्रो में बंदर देख हर कोई हैरान था। हालांकि बंदर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

मेट्रो में उछलकूद करता रहा बंदर

बंदर आसानी से मेट्रो में बैठकर कभी लोगों को देखता तो कभी खिड़की के बाहर देखने की कोशिश करता रहा। वह एक कोच से दूसरे कोच में घूमता रहा, इतना ही नहीं वह कोच में उछल कूद करता भी दिखाई दे रहा है।

बताया गया कि जानकारी मिलने के बाद DMRC के लोगों ने बंदर को पकड़ लिया और उसे मेट्रो से बाहर निकाला गया। हालांकि बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और बंदर को भी बिना नुकसान पहुंचाएं, उसे बाहर निकाल लिया गया। वीडियो को इंस्ताग्राम यूजर @anuragminusverma ने शेयर किया है, जिस पर एक लाख 30 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे ये सोच कर बुरा लग रहा है कि अब वो बंदर अपने फैमिली से दूर हो गया होगा। नीति राघव नाम के यूजर ने लिखा कि इसके दोस्त और परिवार पीछे रह गए होंगे, अब बेचारा नई जगह पहुंच जाएगा। कपिल नाम के यूजर ने लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि इसने चेकिंग गेट कैसे क्रॉस किया होगा? या नंगा होने की वजह से बिना चेकिंग के इसे अंदर कैसे आने दिया?

शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में गार्ड पेट्रोलिंग करते हैं ताकि कोई रील न बनाये। कोई कपल किस ना करें लेकिन अब ऐसे जानवरों को कौन रोकेगा? विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे इस बंदर के लिए बुरा लग रहा है कि अपने परिवार से अब शायद नहीं मिल पायेगा। ये कितना डरा हुआ लग रहा है।