सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो वही कभी कुछ वीडियो आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर शराब पीता नजर आ रहा है। जिसको देखकर लोग हैरान हो गए।
दारूबाज बंदर
अभी तक लोगों ने केवल इंसानों को शराब पीते हुए देखा होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बंदर शराब पीता दिखाई दे रहा। गटागट शराब पीते बंदर का वीडियो देख लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर बड़े चाव के साथ बोतल उठा कर शराब पीने में लगा हुआ है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बंदर शराब पीने का शौकीन है। आसपास के लोगों ने बताया कि जब भी कोई शराब लेने आता है तो वह उसे शराब लेकर भाग जाता है। वहीं इस विषय पर दुकान के संचालक ने बताया कि इस को लेकर उनकी ओर से संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है लेकिन उधर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
अधिकारियों ने कही ऐसी बात
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दुकानदारों ने यह भी कहा कि यहां दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को कई बार बंदर ने काटने के लिए दौड़ा भी लिया है। इस बात से परेशान होकर दुकानदार ने इसकी शिकायत विभाग के कई अधिकारियों से की। जिसमें उन्हें केवल मदद का आश्वासन दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है। इस पर वन विभाग से कार्रवाई करेगा और बंदर को वहां से लाने के लिए कहा जाएगा।
वीडियो देख हैरान हुए लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि भाई यह बंदर तो अलग लेवल का खिलाड़ी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसने तो इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बंदर के विषय में कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि अगर इसे दुकान पर शराब नहीं दी जाती है तो यह जमकर हंगामा करता है।