हमारी लड़कियां, लड़कों से कम नहीं है, ये स्लोगन आपने कई बार सुना होगा। ख़ासतौर पर ऐसे मौके पर जब महिला सशक्तिकरण की बात होती है। मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़कियां बीच सड़क पर आपस में मारपीट करती नजर आ रही है। चार लड़कियां मिलकर बेल्ट और पैर से एक लड़की को बुरी तरह पीट रही है।\
लड़कियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
वीडियो इन्दौर का बताया जा रहा है, जहां एलआईजी तिराहे पर लड़कियां मारपीट कर रही है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मारपीट के दौरान इन लड़कियों ने जमकर गंदी गालियां भी दीं। कहा तो यह भी जा रहा है कि लड़कियां शराब के नशे में थीं और किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, फिर मामला इतना बढ़ गया कि चार लड़कियों ने मिलकर एक लड़की की पिटाई कर दी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ममता त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा कि उड़ता पंजाब के बाद पेश है, उड़ता इंदौर, मामा के राज में लड़कियां पीट रहीं बाज़ार में, महिला सशक्तिकरण का पूरा एहसास दिला दिया इन छोरियों ने। तुषार श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि इंदौर की गुण्डियां, इनका पूरा गैंग एक लड़की की धुनाई करने में जुटा हुआ है।
सुयश भट्ट नाम के यूजर ने लिखा कि हम किसी से कम नहीं। नशे में चूर लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहीं हैं। शालिनी सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बीच सड़क लड़कियों की WWE! @vishnutiwariKNP यूजर ने लिखा कि ये पापा की परियां हैं, कुछ भी कर सकती हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने लिखा कि नशीले पदार्थों की सहज उपलब्धता ने मध्यप्रदेश में युवाओं की बड़ी तादाद को गिरफ्त में ले लिया है! दीदी उमा भरती भी अब बयानों के जरिये ही विरोध कर रही हैं। हालात सच में बहुत बुरे हैं! क्योंकि शिवराज है तो संभव है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आई है। इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने ANI को बताया, “4 नवंबर देर रात की घटना है। एक लड़की द्वारा बताया गया कि 4 लड़कियों ने बिना कारण उसके साथ मारपीट की। सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ करके विवेचना जारी है”। बता दें कि जिला प्रशासन ने इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर के बाजारों को 24 घंटे खुला रखने की छूट दी थी, देर रात इसी बाजार में मारपीट हुई।