वैसे तो दिल्ली मेट्रो से सफर करना दिल्ली वालों के लिए काफी आरामदायक होता है लेकिन पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो खूब विवादों में रही है। दिल्ली मेट्रो के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसको लेकर सवाल उठाये गये। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग भोलेनाथ भगवान के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवा कांवड़ियों की ड्रेस में है। वह भोलेनाथ के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेट्रो में गाना बज रहा है, कांवड़िये डांस कर रहे हैं और जय जयकार भी कर रहे हैं। मेट्रो के इस वायरल वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
@justtneeraj नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मेट्रो के अंदर नमाज पढ़ना अपराध है और भजन करना कूल। कहां तक तर्कसंगत लगता है ये?’ शोएब अंसारी ने लिखा, ‘2 मिनट अगर नमाज पढ़ ली जाए तो सबकी भावना आहत हो जाती हैं फिर एफआईआर हो जाती है और ये कुछ भी करें कोई कुछ नहीं करता है।’
मोहन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘धर्म के नाम पर गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाता है और फिर चाहे कुछ भी करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यदि किसी को दिक्कत नहीं हो रही तो यह अपराध नहीं लेकिन यही कोई नमाज पढ़ लेता है तो एफआईआर कर अरेस्ट कर लिया जाता है।’ एक यूजर ने पूछा, ‘क्या DMRC ऐसा करने की इजाजत देता है? अगर इजाजत नहीं है तो क्या कार्रवाई हो रही है? और अगर इजाजत है तो किस-किस को इजाजत है?’
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकतें करने, कम कपड़े पहनकर यात्रा करने और रील बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। DMRC ने यात्रियों से ऐसा ना करने की चेतावनी दी थी, साथ में अगर किया था कि मेट्रो में दूसरों की भावनाओं को ध्यान में रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसी बीच अब दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों के डांस का वीडियो वायरल है।