कानपुर पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। एक के बाद एक बड़ी घटनाओं से शायद कानपुर पुलिस पर कोई फर्क ही नहीं पड़ता। अब पुलिस की लापरवाही तब सामने आई है, जब कैदियों को एंबुलेंस में लेकर अस्तपाल ले जाना था लेकिन पुलिस के जवान रास्ते में ही रोककर खाना खाने और खिलाने लगी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एंबुलेंस में कैदी के साथ पार्टी करते नजर आए पुलिसकर्मी
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एंबुलेंस में कई पुलिसकर्मी, कैदियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और जैसे-जैसे कैमरा कैदियों के पास पहुंचता है तो वह खाने की थाली छुपाने लगाते है। हालांकि तब तक पूरी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@sanjay1193 यूजर ने लिखा कि बिना जूतों के ड्यूटी पर सिपाही को देखकर हैरान हूं। वहीं आगे की सीट पर बैठे सब इंस्पेक्टर एंबुलेंस में सिगरेट पी रहे हैं। बहुत खूब। संजय त्रिपाठी ने लिखा कि शुल्क देकर ली गई इस सुविधा का ही फ़ायदा उठाकर भाग लेते हैं बंदी। आनंद मिश्र ने लिखा कि क्या उनको खाने पीने नाश्ता करने की आवश्यकता नहीं है? पुलिस को खाने पीने के लिए अलग से समय नहीं निर्धारित है? भैया उनकी ड्यूटी 24*7 घंटे है।
एक यूजर ने लिखा कि जबरदस्त भ्रष्टाचार है कानपुर जेल के अंदर। आपका कोई बंद हो जेल मे तो उससे पूछो सच्चाई वही बता सकता है। प्रभास ट्वीट नाम के यूजर ने लिखा कि यूं ही नहीं, जेल को अपराधियों की आरामगाह कहा जाता है। अगर आप के पास पर्याप्त रुपए हो तो क्या जेल के भीतर और क्या जेल के बाहर, सभी सुख सुविधाएं खुद बंदीरक्षक, लाने ले जाने वाले उपलब्ध कराएंगे।
पुलिस के अनुसार दो कैदियों को लेकर कानपुर पुलिस के पांच जवान अस्पताल ले जा रहे थे। एंबुलेंस करागार की थी। इस मामले की जांच की जा रही है। कानपुर पुलिस और कारागार पुलिस भी जांच करेगी। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। हालांकि कानपुर पुलिस के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग यूपी पुलिस पर तंज कस रहे हैं।