सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। किसी वीडियो पर वाह करते हैं तो वहीं कुछ वीडियो हमें बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। झारखंड से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें एक बच्चे ने पत्रकार बनकर स्कूल की पोल खोल दी। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे।
वायरल वीडियो में क्या है?
झारखंड से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल का नाम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भिखिया चक लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में दिखने वाले लड़के का नाम सरफराज है। जो माइक लेकर रिपोर्टिंग कर रहा है, माइक उसने लकड़ी में बोतल लगाकर बनाया है। सरफराज स्कूल में घुसते ही कहता है कि, ‘तो क्या हाजिरी बनाने के लिए आता है?’
सरफराज ने बच्चों से पूछा सवाल
रिपोर्टर बने सरफराज ने एक बच्चे से सवाल किया कि आप स्कूल में पढ़ने क्यों नहीं आते हो? जिसके जवाब में बच्चा बताता है कि यहां पर टीचर समय से नहीं आते हैं, यहां पर पानी की भी व्यवस्था सही नहीं है। वहीं सरफराज एक प्रोफेशनल पत्रकार की तरह आगे कहते हैं, ‘कैमरामैन जरा इधर भी दिखाइएगा।’ वह आगे बढ़ते हुए विद्यालय के खस्ताहाल शौचालय को भी दिखाते हैं। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी कई तरह के सवाल उठाते हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर कुछ लोगों ने कहा है कि इसी तरह से जागरूक होने पर सरकारों की आंखें खुल पाएगी तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि मजाक मजाक में ही सरकार की पोल खोल दी है। स्वाति मिश्रा नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि सरफराज की रिपोर्टिंग देखिए। जीत कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि सुबह-सुबह सरफराज उठे और उसके घर के सामने बुलडोजर भी हो सकता है। अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बड़े – बड़े पत्रकारों को ऐसे बच्चे से सीख लेनी चाहिए।
पत्रकार बनना चाहते हैं सरफराज
रिपोर्टिंग करने वाले सरफराज कक्षा 6 में पढ़ते हैं और उनकी उम्र 10 वर्ष है। सरफराज की मां विधवा है और वो चार भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज पत्रकार बनना चाहते हैं। स्कूल में पढ़ाई ना होने से परेशान सरफराज की बात जब किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने खुद पत्रकार बनकर स्कूल की आवाज उठाई।