राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम का है, जहां एक कर्मचारी शराब के नशे में डांस करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां राजस्थान सीएम की तस्वीर लगी हुई है और कई योजनाओं के नाम भी लिखे हुए हैं।
नशे में धुत सरकारी कर्मचारी के डांस का वीडियो वायरल
वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद वहां लगे स्क्रीन पर एक फ़िल्मी गाने को बजा दिया गया। गाना बजते ही शराब के नशे में धुत एक कर्मचारी डांस करने लगा। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोगों को गहलोत सरकार पर तंज कसने का एक और मौका मिल गया।
वायरल हुआ वीडियो तो लिया गया एक्शन
बताया गया कि नशे की हालत में सरकारी कर्मचारी अस्पताल में पहुंचा और शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने के लिए कहा। एक अधिकारी ने बताया कि जब कर्मचारी नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी मूक दर्शक बने रहे। ऐसे में दोनों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कर्मचारी को नाचता देख गाना तुरंत बंद करवाया गया लेकिन तब तक किसी ने वीडियो बना लिया, जो किरकिरी का कारण बन गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@parbhusaini51 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “गहलोत जी द्वारा जनता को महंगाई से राहत देने पर जनता झूम रही है।” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि जरुरत से ज्यादा राहत देने का नतीजा है। एक अन्य ने लिखा कि लगता है कि राहत कैम्प का असली मजा इन्होंने ही लिया है। @DRSHAILESHBJP ने लिखा कि कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप अब इस काम आ रहे हैं।
रवि कान्त नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “ये भी शराबी भाईयों के लिए राहत शिविर ही है जिसमें उन्हें महंगे क्लबों के खर्चे से बचत होगी।” एक अन्य ने लिखा, “मजाक बना रखा है सिस्टम का, इन सभी कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। आज अस्पताल के कैंप में किया है तो कल को किसी स्कूल में करेंगे।” एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “दोषी पाए गए कर्मचारी रामावतार वर्मा व रामदयाल मेघवाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को हटाने की अनुशंसा की है।”
भले ही सरकार ने नशे में झूमने वाले सरकारी कर्मचारी, प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई की हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर सरकार पर तंज कसने का मौका लोगों को मिल गया है।