सोशल मीडिया की दुनिया में अगर आप एक्टिव रहते हैं तो आपको अजीबो – गरीब वीडियो देखने को मिलते ही रहते होंगे। कभी कोई भरी पब्लिक के बीच डांस करते हुए वायरल हो जाता है तो कभी कोई मेट्रो स्टेशन के बाहर ही डांस करने लगता है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसको देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। एक रेलवे स्टेशन से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अजीबो- गरीब डांस कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि उसके डांस की वजह से प्लेटफार्म पर खड़े लोगों को समस्या भी हो रही है लेकिन उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता और वह अपना डांस जारी रखती है।
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्वी नाम के एक यूजर ने लिखा कि किसी दिन कोई डांट लगा देगा तो ऐसी लड़कियां सही हो जाएंगी, अपनी रील के चक्कर में लोगों को परेशान क्यों कर रही हैं? एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कहा – इतनी भी पागलपंती ठीक नहीं।
सलमान नाम की एक यूजर ने कहा कि अगर मेरे सामने किसी ने ऐसा किया होता तो थप्पड़ लगा देता तो वहीं कुछ यू सर कह रहे हैं कि इतना ड्रामा भी अच्छा नहीं लगता, कुछ लोग तो ओवरएक्टिंग की दुकान बनते जा रहे हैं। वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर द्वारा लिखा गया कि मेरे सामने तो कोई ऐसी गलती बिल्कुल भी मत करना क्योंकि मैं तो बिल्कुल सहने वाला नहीं हूं।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 6 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया हुआ है और 53 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है? इस बारे में किसी रिपोर्ट में जिक्र नहीं किया गया है लेकिन यह वीडियो देख लोग खूब मजे ले रहे हैं।