सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) होता रहता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें टीचर ने क्लास रूम (Classroom Viral Video) में बच्चों के साथ धमाकेदार डांस किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई वाह करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा। वहीं, कुछ लोगों ने टीचर और बच्चों की तारीफ करते हुए कई तरह के कमेंट किये हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि एक क्लासरूम में टीचर स्टूडेंट्स(Teacher Students Dance Video) के साथ खड़ीं हैं। जिसके बाद एक स्टूडेंट उनके सामने गजब का डांस करने लगता है और स्टूडेंट के साथ टीचर भी झूमने लगती हैं। यहीं नहीं, इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को चुनौती भी दे रहे हैं। इस डांस को देखते कुछ स्टूडेंट्स अपने मोबाइल में वीडियो बनाने लगते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डांस का यह वीडियो फ्लोरिडा के सुमनेर हाई स्कूल का है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @McClainEducates नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखकर लोग अपने आप को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को कई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है। जिसपर यूज़र्स टीचर और स्टूडेंट की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
लोगों को रिएक्शन
@1912Fenway नाम के एक यूजर ने लिखा- ये ऐसी चीज है, जिसे बच्चे हमेशा अपनी टीचर को इंसान के रूप में याद करेंगे, वाकई बहुत प्यारा वीडियो है। @CatboyCostanza नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “आप मानों या नहीं लेकिन इस डांस के जरिये टीचर ने स्कूल का माहौल ही बना दिया है। इस वीडियो को देखकर रोते हुए बच्चे भी स्कूल जाने के लिए तैयार हो जायेंगे।”
@Docsociology4 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- क्या गजब का वीडियो है, शानदार है एकदम। ये देखकर मैं एकदम खुश हो गई। @MaryBadThings नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”वाह, ऐसे डांस ने दिन बना दिया है। मैं भी टीचर बनना चाहती हूं। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आये दिन डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया है।