सोशल मीडिया पर छत पर खड़े होकर फायरिंग करते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि फायरिंग कर रहा शख्स बीजेपी नेता का भाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस घर की छत पर खड़े होकर आरोपी शख्स फायरिंग कर रहा है, उस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है।

बीजेपी नेता के भाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स भाजपा नेता अभिषेक चौधरी का भाई बताया जा रहा है, जो अम्बेडकर नगर स्थित अपने घर की छत पर खड़े होकर फायरिंग कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह इलाके में धौंस जमाने के लिए फायरिंग कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि जिस बंदूक से फायरिंग हो रही है, उसका लाइसेंस भी नहीं है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव का है।

पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अम्बेडकर नगर पुलिस ने वायरल वीडियो पर कहा है कि प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीरगंज को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

https://x.com/aditytiwarilive/status/1703642888826167652?s=20

वीडियो शेयर कर लोगों ने दावा किया है कि आरोपी शख्स के पास बंदूक का लाइसेंस भी नहीं है। वह सिर्फ धौंस जमाने के लिए छत पर खड़े होकर फायरिंग कर रहा है। वायरल वीडियो में छत पर लगा भाजपा का झंडा भी दिखाई दे रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।

आरोपी भाजपा का नेता अभिषेक चौधरी का भाई है, जो बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी बताए जा रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पहले बंदूक में गोली डालता है और इधर-उधर देखने के बाद हवा में फायरिंग कर देता है। इसका वह वीडियो भी बनवा रहा था, जो अब वायरल हो गया है।