बिहार में चल रही सियासी हलचल को कवर करने तमाम मीडिया चैनल वहां पहुंचे थे। आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप भी रिपोर्टिंग कर रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।
कांग्रेस नेता ने कही ऐसी बात
भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘सरकार के स्टार एंकरों के सड़कों पर उतरते ही ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हो रही है, ये बात चैनलों को अब विचार करने की जरूरत है। लोकतंत्र के लिए ऐसी तस्वीरें शुभ नहीं है।’ कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर लोगों ने उन पर जमकर हमला बोला है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
बीजेपी नेता दिनेश चौधरी ने कमेंट किया कि क्या बात है। ये है कांग्रेस का असली चेहरा और चरित्र, तो केवल प्रियंका गांधी वाड्रा में इंदिरा और मैडम सोनिया में वीर नारी दिखती हैं, बाकी महिलाएं इनके लिए सिर्फ मोहरा हैं। इतना भी गिर जाना ठीक नहीं है। पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने कमेंट किया कि आपके द्वारा कोरोना काल में किए कार्यों से जो सम्मान आपने कमाया उसे इस हल्केपन से ख़त्म मत कीजिए। बाक़ी अगर आपने दिनभर अंजना ओम कश्यप को सुना होता तो शायद इस तरह की पोस्ट करने से बचते। आपकी पार्टी में भी शीर्ष पदों पर कई महिला नेता हैं, कृपया ऐसे हल्के और छिछले ट्रेंड से बचे।
शेखर नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – सच को मूर्खता से डर नहीं लगता, भीड़ में नारेबाजी डरपोक करते हैं। पत्रकार केवल अपना काम करता है। अभय प्रताप सिंह नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ एक महिला तथा सम्मानीय पत्रकार अंजना ओम कश्यप की हूटिंग करती निर्लज्ज भीड़ का समर्थन करके आप तो निर्लज्ज ना बनें। महिला के अपमान में भागीदारी बनकर क्यों अपना यश गवां रहे हो।
जानकारी के लिए बता दें कि आरएलडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिस पर लोग आपत्ति जताते हुए कह रहे हैं कि किसी महिला का अपमान हो रहा है और इस वीडियो को आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव को टैग करते हुए कई तरह के सवाल किए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि इनके राज में महिलाओं को इज्जत नहीं मिलती है।