हाल ही कानपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गश्त के दौरान एक सिपाही सड़क के किनारे सो रहे व्यक्ति का मोबाइल चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी, जिसके बाद सिपाही और होमगार्ड पर कार्रवाई की गई थी। अब प्रयागराज के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
LED बल्ब चुराता नजर आया दरोगा
प्रयागराज के एक दरोगा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक LED बल्व को चुराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा धीरे-धीरे बल्ब की तरफ आता है और इधर-उधर देखने के बाद धीर से बल्ब को टच कर देखता है और इसके बाद वह बल्ब निकालकर जेब में रखता है, फिर वहां से चला जाता है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है।
लोगों ने ऐसे कसा तंज
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @MayankYadavAdv यूजर ने लिखा कि प्रयागराज पुलिस के दरोगा जी ने बल्ब चुराया और चुपके से जेब में रख लिया। अब क्या योगी आदित्यनाथ ने युद्धस्तर पर चोरी करने का भी काम दिया है पुलिस को?
@riteshsainilive यूजर ने लिखा कि जनता की सुरक्षा करने वाले ही अब चोरी करना शुरू कर दिए है। @SatishPorwal5 यूजर ने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश पुलिस का उप निरीक्षक (दरोगा) एलईडी बल्ब चोरी करता हुआ सीoसीoटीoवी कैमरे में कैद हुआ है, जो थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में तैनात है, उक्त उपनिरीक्षक की पहचान कर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया जाना चाहिए।
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बताया है कि प्रकरण का संज्ञान लिया गया, क्षेत्राधिकारी फूलपुर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे पर लोगों को तंज कसने एक मौका मिल गया है।