न्यूज़ चैनल पर रोजाना होने वाली डिबेट आम है। सभी चैनल किसी न किसी मुद्दे पर डिबेट कराते हैं। मुद्दों पर डिबेट में हंगामा भी होता है। हालांकि कई बार चैनल के स्टूडियो में जारी बहस के दौरान गर्मागर्मी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। जहां बहस के दौरान एक पत्रकार ही आगबबूला हो गया। पत्रकार ने डिबेट के दौरान गिलास पटक दिया। जिसके टुकड़े शो की एंकर को जा लगे। एंकर ने ही इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है।
दरअसल, न्यूज़ 1 इंडिया चैनल पर कांग्रेस के फैसलों पर बहस चल रही थी। कांग्रेस की तरफ से सैफ खान आए हुए थे। भाजपा की तरफ से हरीशचंद्र श्रीवास्तव पहुंचे थे। इस दौरान बतौर जानकार बन डिबेट में पत्रकार सुनील कौशिक भी शामिल थे। डिबेट के दौरान एंकर कांग्रेस नेता सैफ खान पर एंकर तीखे सवाल से हमला कर रहीं थीं। जिस पर सैफ ने शो में बोलने को लेकर नाराजगी दिखाई। इस पर एंकर ने ऐतराज जताया। वहीं, डिबेट में मौजूद पत्रकार सुनील कौशिक का पारा अचानक चढ़ गया। उन्होंने तो पास में रखा गिलास ही पटक दिया। जिससे एंकर को कांच के टुकड़े जा लगे। इस मामले का वीडियो शो की एंकर और पत्रकार सृष्टि पांडेय ने फेसबुक पर शेयर किया है।
बता दें कि, डिबेट के दौरान स्टूडियो के अखाड़े में बदलने का यह पहला मामला नहीं है। बीते साल दिसंबर में न्यूज़ 1 इंडिया चैनल पर ही लाइव टीवी डिबेट शो के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता आपस में भिड़ गए थे। दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रवक्ताओं में भिड़ंत से मामला गर्मा गया। यहां डिबेट के दौरान में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया को धक्का दे दिया। बाद में भदौरिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।