अक्सर लोगों की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन कुछ लापरवाही ऐसी होती हैं जिन्हें समय रहते सुधार लेने बड़ा खतरा टल जाता है। एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सड़क के किनारे खड़ी एक कार बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी और जब कार मालिक की निगाह पड़ी तो उसके होश उड़ गए।
बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी कार
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार सड़क के किनारे खड़ी है। वहां कोई दुकानें भी हैं, शायद कार मालिक कार खड़ी कर किसी दुकान पर गया था। इसी बीच कार धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगती है। सड़क पर आ-जा रहीं गाड़ियों के बीच से होते हुए कार लगभग दूसरे किनारे पहुंच गई थी। इसी बीच ड्राइवर की नजर गाड़ी पर पड़ी तो वह दौड़कर कार के पास पहुंचा और उसमें बैठकर कंट्रोल किया।
ड्राइवर ने गाड़ी पर किया कंट्रोल
सड़क पर हलके और बड़े वाहन गुजरते दिखाई दे रहे हैं। बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन गनीमत रही कि कार से किसी की टक्कर नहीं हुई और समय रहते ड्राइवर की नजर गाड़ी पर पड़ गई और उसने कंट्रोल कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या ये टार्जन वाली कार थी और इस कार को अजय देवगन चला रहे थे?’ एक अन्य ने लिखा, ‘उम्मीद है कि इस कार को अजय देवगन नहीं चला रहे थे।’ @SuchenduK ने लिखा, ‘गियर न्यूट्रल पर है और हैंडब्रेक नहीं लगा है। सड़क की कंपन और थोड़ी ढलान के कारण कार अपने आप चलने लगी। ड्राइवर सिगरेट या कुछ खरीदने गया होगा और कार को इस तरह चलते देखा होगा।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कार निर्माताओं को एक ऑटो हैण्डब्रेक भी देना चाहिए। गाड़ी बंद करते ही हैण्डब्रेक अप्लाई हो जाना चाहिए।’ @drishbhardwaj ने लिखा, ‘कार जानती है कि सड़क कैसे पार करनी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर इस गाड़ी कोई चला रहा होता तो शायद ही इतनी आसानी से सड़क पार कर पाता, जितनी आसानी से बिना ड्राइवर की कार ने कर लिया।’
