भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा न्यूज चैनल पर डिबेट अपने अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं। बीजेपी का पक्ष रखने के लिए वह अंत तक जूझते रहते हैं और अपना पक्ष बड़ी तीव्रता से रखते हैं।कम ही ऐसा होता है जब  टीवी शो में संबित पात्रा  डिबेट छोड़कर चले जाए लेकिन कांग्रेस के एक नेता के सामने बहस करते वक्त संबित पात्रा ने डिबेट ही छोड़ दी।

संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संबित पात्रा किसी न्यूज चैनल पर अपन पक्ष रखने गए थे। इस दौरान उनकी बहस कांग्रेस के नेता रोहन गुप्ता से हो रही थी। रोहन गुप्ता से किए गए एक सवाल का रोहन गुप्ता ने ऐसा जवाब दिया कि वह तिलमिला गए और डिबेट शो छोड़कर चले जाने की बात करने लगे ।’संबित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है। पुलवामा हमले के विषय पर बहस चल रही थी। कांग्रेस के प्रवक्ता से पूछा गया कि कौन चोर है इमरान खान या भारत के पीएम ? इस दौरान जवाब आया। दोनों चोर हैं। और नारा पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, श्री मोदी जी के खिलाफ लगातार लगता रहा। इसके विरोध में मैंने बहस को छोड़ दिया।’

दरअसल, वीडियो में जो नजर आ रहा है पहले संबित पात्रा पूछते हैं कि तुम इंडियन हो या पाकिस्तानी इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगती है जिसके बाद पत्रकार पूछता है कि आप ये बताइए चोर कौन है इस पर रोहन गुप्ता कहते हैं कि इमरान खान और मोदी दोनों चोर हैं। एक लाख करोड़ रुपए खाने का आरोप लगाते हुए रोहन गुप्ता यह बात कहते हैं। रोहन की बात सुनते ही संबित पात्रा भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मैं इस डिबेट में भाग नहीं लूंगा जिस डिबेट में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोग हो उस डिबेट में मैं भाग नहीं लूंगा। इस दौरान रोहन गुप्ता ने यह भी कहा कि चौकीदार और चमचमा दोनों चोर हैं। संबित पात्रा के इस पोस्ट  को लेकर  ट्विटर पर उनके समर्थकों ने खूब प्रतिक्रियांए दी हैं। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई अन्य जवान घायल हो गए थे।