देशभर में नागरिकता कानून (Citizenship Ammendment Act) के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगहों पर इस कानून के समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं। आम जनता से लेकर राजनेता और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां इस कानून पर अपनी आवाज बुंलद किए हुए हैं। फिल्म कलाकारों में अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के माध्यम से CAA के विरोध में मोर्चा खोल रखा है। अनुराग ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म से सिर्फ नागरिकता कानून की ही मुखालफत नहीं कर रहे बल्कि बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी खूब लिख रहे हैं।
अनुराग कश्यप ने सोमवार 23 दिसंबर को हिटलर का एक पुराना वीडियो शेयर कर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अनुराग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हिटलर एक जनसभा में बोलता दिख रहा है। इस वीडियो में हिटलर कहता दिख रहा है- मुझे पता है कौन लोग मुझसे नफरत कर रहे हैं। अगर तुम्हारी इच्छा है तो करो मुझसे नफरत लेकिन जर्मनी से घृणा मत करो।
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा- ‘मुझसे नफरत करो लेकिन भारत से नहीं – बेचारे हमारे प्रधानमंत्री #UrbanNazi‘
hate me but dont hate India – बेचारे हमारे प्रधानमंत्री #UrbanNazi pic.twitter.com/TPUgmni1Hx
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 23, 2019
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून पर चल रहे प्रदर्शनों पर कहा था कि आप लोग मेरे पोस्टर्स जलाएं, उन्हें तोड़ें लेकिन देश की संपत्ति को नुकसान ना पहचाएं। अनुराग कश्यप ने पीएम की इसी स्पीच पर हिटलर से उनकी तुलना करते हुए निशाना साधा।
बता दें कि अनुराग कश्यप CAA पर इससे पहले भी सरकार के खिलाफ कई हमलावर ट्वीट कर चुके हैं। एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा – PM साहब , police वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह , लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं । २५-२६ मार चुके हैं। इतना अंधा होना भी ठीक नहीं। हो सके तो एक अच्छे आँख के डॉक्टर को दिखा लो,और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाक़ई मरे हैं। बाक़ी झूठ बोलना बैंड करो । #JaiSamvidhan
PM साहब , police वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह , लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं । २५-२६ मार चुके हैं । इतना अंधा होना भी ठीक नहीं ।हो सके तो एक अच्छे आँख के डॉक्टर को दिखा लो,और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाक़ई मरे हैं।बाक़ी झूठ बोलना बैंड करो । #JaiSamvidhan
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 22, 2019
अनुराग ने हाल ही में ये आरोप भी लगाया था कि सरकार और नागरिकता कानून के खिलाफ लिखने के कारण ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी कम कर दी गई है। अनुराग ने बताया कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स 5 लाख से घटकर 76 हजार कर दिए गए हैं।