चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ से पहले शुक्रवार (छह सितंबर, 2019) शाम एक टीवी डिबेट में पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई। दरअसल, शो में पाक के एक पत्रकार को भी शामिल किया गया था। चर्चा के दौरान वह चिल्लाते हुए बोले कि भारत उनके चांद (कश्मीर) को भी रौशन कर दे। इसी पर एंकर और बीजेपी प्रवक्ता ने अपनी-अपनी शायरियों से उनकी बोलती बंद कर दी।

हुआ यूं कि शाम को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज पर रोमाना ईसार खान इस मुद्दे पर बहस करा रही थीं। कार्यक्रम में पाकिस्तानी पत्रकार और ‘7 न्यूज’ के ब्यूरो चीफ जावेद गफ्फारी के साथ बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत कुछ और पैनलिस्ट मौजूद थे।

एंकर ने डिबेट की शुरुआत में मुनीर नियाजी की शायरी ‘हमेशा देर कर देता हूं…’ अपने अंदाज में पढ़ते हुए कहा कि पाकिस्तान ने फिर देर (चांद पर पहुंचने के संदर्भ में) कर दी। पाक पत्रकार ने इसी पर चिल्लाते हुए कहा- हम आपको मुबारकबाद देते हैं। पर अल्लाह, आपको अक्ल भी दे। चांद और तारा तो हमारे तो झंडे में शामिल है। 1965 में हम कामयाब थे, अब भी हैं और आपकी भी कामयाबी पर खुश हैं।

देखें, और क्या हुआ डिबेट में:

एंकर ने आगे मिर्जा गालिब के दो शेर पढ़े…और कहा, “तुम्हारा ‘चांद’ अब हमारे पास है, जावेद साहब।” पाक पत्रकार फिर चिल्लाते हुए बोले- बिल्कुल हमारा चांद जो परेशान है, उसे थोड़ा रौशन कर दें। उसे खोल दें। आज कश्मीर का बच्चा…आप अच्छी बात कर रही हैं, पर इसी चीज को वहां भी लागू कर दें।

रोमाना ने उन्हें फिर टोका और कहा, “हर बात पर आपकी सुई वहीं अटक जाती है।” बाद में बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बोले- यह सही है कि इन्होंने झंडे पर चांद लगाया पर, जमीं पर ही रह गए। जो देश (पाक) गुलेल के अलावा कुछ और नहीं बनाता है, उस पर इनका दिल जलता है तो जलने दे। मुझे शक है कि कहीं कल पाक अपने झंडे से चांद न हटा दे। आगे उन्होंने इसी पर शायरी पढ़ी और पाक पत्रकार पर तंज कसा।