Dharmendra Death News: बॉलीवुड के लेजेंड और “ही-मैन” के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दिग्गज अभिनेत के निधन ने हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को दुखी कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, नेता, उद्योगपति समेत अन्य क्षेत्र के दिग्गज भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
जानी-मानी हस्तियों के साथ ही आम यूजर्स भी भावनाओं में बहते हुए उन्हें याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मानो एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यूजर्स ने विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के माध्यम से अभिनेता को याद किया है।
यहां देखें कुछ पोस्ट –
बता दें कि धर्मेंद्र पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार 24 नवंबर की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने श्मशान घाट पहुंच कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उन्होंने 1960 में हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। बलराज साहनी और कुमकुम इस फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। उनकी पहली फिल्म थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे।’ अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म में उन्हें ‘धर्मेंद्र’ के नाम से प्रस्तुत किया गया और यही उनका फिल्मी नाम बन गया।
धर्मेंद्र की पहली चर्चित फिल्म बिमल रॉय की बन्दिनी थी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अभिनेत्री नूतन थीं। बन्दिनी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। हकीकत, फूल और पत्थर, बहारें फिर भी आएंगी, आंखें, मेरा गांव, मेरा देश, शोले इत्यादि उनकी चर्चित फिल्में थीं।
