CRPF selection Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह कहानी है उस मां-बेटे की, जहां मां सब्ज़ी बेचकर घर चलाती थी और बेटा मेहनत व लगन से CRPF का जवान बन गया। लेकिन इस कहानी को खास बनाता है वह पल, जब चयन के बाद बेटा सीधे मां की दुकान पर पहुंचा और सबके सामने मां के सामने सिर झुका दिया।
मां-बेटे का प्यार देख भावुक हुए यूजर्स
वीडियो जो महाराष्ट्र के पिगूली ते शेतकर वाडी का बताया जा रहा है में देखा जा सकता है कि मां रोज़ की तरह सब्ज़ी की दुकान पर बैठी है। तभी उसका बेटा गोपाल सावंत वहां पहुंचता है और CRPF में चयन की खुशखबरी देता है। यह सुनते ही मां की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। बेटे का झुककर मां को प्रणाम करना सिर्फ एक भाव नहीं, बल्कि सालों के त्याग, संघर्ष और चुपचाप की गई दुआओं का सम्मान है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मां ने बेहद सीमित साधनों में बेटे की परवरिश की। दिनभर सब्ज़ी बेचकर जो कमाई होती, उसी से घर चलता था और बेटे की पढ़ाई भी होती रही। बेटे ने भी हालातों से समझौता नहीं किया। मेहनत, अनुशासन और देशसेवा का सपना लेकर वह लगातार तैयारी करता रहा और आखिरकार उसका चयन CRPF में हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कोई लिख रहा है, “यही असली संस्कार हैं”, तो कोई कह रहा है, “ऐसी मां और ऐसे बेटे पर पूरे देश को गर्व है।” कई यूजर्स ने इसे भारत की असली ताकत बताया, जहां साधारण घरों से निकलकर युवा देश की रक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं।
यह कहानी सिर्फ एक नौकरी पाने की नहीं है, बल्कि यह मां के संघर्ष और बेटे की कृतज्ञता की मिसाल है। आज जब सफलता मिलते ही लोग अपनी जड़ों को भूल जाते हैं, ऐसे में यह वीडियो याद दिलाता है कि असली सफलता वही है, जो अपने अपनों को गर्व महसूस कराए।
सब्जी की दुकान से लेकर देश की वर्दी तक का यह सफर बताता है कि अगर इरादे मजबूत हों और परिवार का आशीर्वाद साथ हो, तो कोई भी सपना दूर नहीं होता। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ देखा नहीं जा रहा, बल्कि हर दिल को छू रहा है।
