लाउडस्पीकर को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। मस्जिद से लाउडस्पीकर पर होनी वाली अजान के विरोध में लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे ने तो ३ मई तक की चेतावनी देते हुए लाउडस्पीकर उतारने की चेतावनी तक दे डाली है। अजान, हनुमान के बाद अब लाउडस्पीकर विवाद में महंगाई डायन की एंट्री हो गई है।
अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वाराणसी के सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा दिखाई दे रहे हैं। सपा नेता ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर लाउडस्पीकर लगवाया है। वीडियो में रविकांत विश्वकर्मा कह रहे हैं कि ‘आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा मुद्दा है। लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान और आरती मुद्दा नहीं हैं।’
सपा नेता ने कहा कि ‘कुछ लोग लाउडस्पीकर के नाम पर मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे।’ इसके बाद सपा नेता के घर पर लगे माइक पर “सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात है” बजने लगता है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे!”
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इसे कहते हैं, सौ सुनार की एक लोहार की।’ मुकेश जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महगाई अगर मुद्दा है तो क्यों नरेंद्र मोदी जी को हर जगह वोट मिल रहा है, महगाई कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा है देशहित जो सरकार बखूबी निभा रही है, विपक्ष को सत्ता सिर्फ लूट के लिए चाहिए।’
पंकज यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश में ये कौन सी रणनीति आईं है। मंदिर, मस्जिद, अजान, लाउड स्पीकर, डीजे बुलडोजर, हनुमान चालीसा नमाज, ठाकुर अहिर, मुसलमान हिंदू, क्यों बर्बादी पर तुले हो।’ इरशाद खान ने लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी डरी हुई पार्टी नजर आती है। मुस्लिमों का वोट तो चाहती है लेकिन मुस्लिमों के पक्ष में मुस्लिमों का “म” बोलने को तैयार नहीं है।’
राज कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘”अजान” का खुलकर समर्थन कर नहीं सकते और ना ही हनुमान चालीसा का विरोध कर सकते हैं। अब क्या करें दो नाव पर पैर रखकर चलने की कोशिश है ये।’ केपी पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लाउडस्पीकर ऐसे भी लगने चाहिए जिनसे बेरोजगारों की आवाज गूंज सके।’