सोशल मीडिया पर वाराणसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है, लोग पानी में से होते हुए आ जा रहे हैं। इसी बीच वीडियो में एक बच्चा दिखाई देता है जो खंबे से पानी में फैले करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने की वजह से बच्चा उठ भी नहीं पा रहा था, ऐसे में दो बुजुर्गों ने बच्चे की जान बचाई।

करंट लगने के बाद बच्चा वहीं जमीन पर गिर पड़ा। एक बुजुर्ग ने उसे बचाने की कोशिश की। जैसे ही वह बच्चे के पास गया, उसे भी करंट लग गया। एक और बुजुर्ग वहां पहुंचे और बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन करंट की वजह से कोई आगे नहीं जा रहा था। बुजुर्ग को एक शख्स ने लकड़ी दी, जिसे उन्होंने दूर से बच्चे के हाथ में पकड़ाया।

बुजुर्गों की कोशिश से बची बच्चे की जान

करंट लगने की वजह से बच्चे के हाथ से एक बार लकड़ी छूट गई लेकिन दूसरी बार कोशिश करने के बाद बच्चे को लकड़ी के सहारे खींचने में सफल हो गए और बच्चे की जान बच गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग बुजुर्गों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@snehasismiku ने लिखा, ‘9 साल से पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, जिसको जापान की क्योटो सिटी की तरह बना देने की दावा करते हे मोदी जी!! यहां मेयर भी बीजेपी का, राज्य सरकार भी बीजेपी का और केंद्र सरकार भी बीजेपी का। थोड़े से बारिश में सड़क पर करंट दौड़ने लगता है। 7 साल का बच्चा मरते मरते बचा करंट से।’ एक ने लिखा,’बनारस की एक गली में बिजली के पोल में करंट आ गया। पास में मौजूद बच्चा उसकी चपेट में आकर तड़पने लगा। पास से गुजर रहे मतीन नाम के एक व्यक्ति ने समझदारी दिखाते हुए उस बच्चे की जान बचा ली। कमाल के लोग होते हैं मेरे बनारस शहर में जहां, खतरों में पड़कर भी दूसरों की जिंदगी बचा ले जाते हैं।’

रवि नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ना ना, यह वाराणसी नहीं। वाराणसी तो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। वहाँ ऐसी घटना हो नहीं सकती।’ संकेत उपाध्याय ने लिखा, ‘फरिश्ते हैं। हमारे आस पास ही हैं। इस बुजुर्ग आदमी को मेरा दिल से सलाम पहुँचे।’ एक ने लिखा, ‘अगर प्रधानमंत्री के क्षेत्र का ये हाल है तो सोचिये बिजली विभाग कितना विकास कर रहा है।’

बता दें कि मामला चेतगंज थाना क्षेत्र है। इस घटना के बाद बिजली की सप्लाई रोक दी गई। वहीं बच्चे के परिजनों का कहना है कि दोनों बुजुर्ग फ़रिश्ते की तरह आये और बच्चे की जान बचा ली। इस दौरान सड़क से कई लोग आये गए लेकिन किसी ने रुककर बच्चे को देखने की कोशिश भी नहीं की।