देश भर वंदे भारत ट्रेने चलाई जा रही हैं, 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-जयपुर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को उदयपुर से हरी झंड़ी दिखाई थी। अब इस ट्रेन को बदनाम करने के लिए साजिश रचे जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल जिस ट्रैक से होकर ये वंदे भारत ट्रेन गुजरने वाली थी, उस ट्रैक पर किसी ने पत्थर और लोहे के टुकड़े रख दिए। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के कर्मचारी उतरकर पत्थर हटाते और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन खड़ी हुई है और स्टाफ उतरकर पटरी पर रखे गये पत्थरों को हटा रहे हैं। एक जगह तो ट्रैक में एक लोहा फंसा कर रखा गया था। अगर ट्रेन इस पटरी से जाती तो दुर्घटना होने की संभावना थी। हालांकि अलर्ट ट्रेन स्टाफ ने इससे पहले ही ट्रेन को रोक लिया और इस साजिश को नाकाम कर दिया।

साजिश है या किसी ने की शरारत?

आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे साजिश हो सकती है तो वहीं इसे कुछ लोगों की शरारत के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि लोग रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर जाते हैं और पटरी के पास पास पड़े पत्थरों को उठाकर पटरी पर रख देते हैं। जब ट्रेन उसके ऊपर गुजरती है तो उसका वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। हालांकि इस वीडियो में लोहे का उपयोग भी किया गया था, जिससे साजिश की आशंका जताई जा रही है।

सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी शिकायत की गई तो रेलवे पुलिस ने भी इस कार्रवाई की बात कही है। हालांकि भारतीय रेल की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया गया है कि भीलवाड़ा RPF निरीक्षक द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को शेयर कर लोग किसी बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं तो कुछ लोग इसे शरारत कह रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कैसी नफरत है ये, कैसी राजनीति, कैसा जेहाद? एक पार्टी से इतनी नफरत की अब इस तरह की खूनी साज़िश?’ एक ने लिखा, ‘पता लगना चाहिए कि कौन है वो जो देश का दुश्मन है।’ एक ने लिखा, ‘इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए, जिसने ऐसा किया है वो देश का दुश्मन है। उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए।’