गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके बाद से लगातार यह वन्दे भारत ट्रेन सुर्ख़ियों में हैं। उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही यह ट्रेन जानवर से टकरा गई थी, जिसके वजह से ट्रेन के अगले हिस्सों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके कुछ दिन बाद फिर इसी तरह की दुर्घटना हुई और अब एक बार फिर ट्रेन से जानवर टकराने की वजह से अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग वायरल तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वन्दे भारत ट्रेन फिर हुई दुर्घटना का शिकार
गुजरात के वलसाड के पास अतुल स्टेशन के करीब वन्दे भारत ट्रेन एक जानवर से टकरा गई, जिससे अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर सामने आने के बाद से लोग इस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने क्षतिग्रस्त ट्रेन का वीडियो शेयर कर लिखा कि आज गुजरात में वन्दे भारत की गाय से टक्कर, इंजन का हाल सामने है। किस घड़ी में शुरू हुई ऐसी नाज़ुक ट्रेन? किसकी पनौती लगी है?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Dheeraj30762891 यूजर ने लिखा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी लगता है कि एक बड़ा घोटाला है? आज फिर गुजरात में एक गाय से टकरा टूटकर बिखर गई। प्रणव मिश्रा ने लिखा कि सिर्फ टकराने के लिए ही बनी है, वंदे भारत ट्रेन का एक बार फिर एक्सीडेंट हो गया है। ट्रेन गाय से टकरा गई जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना गुजरात के वलसाड के अतुल स्टेशन के पास की है।
एक यूजर ने लिखा कि पहले ट्रेन से गाय कटती थी, अब ट्रेन क्षतिग्रस्त हो रही है। इस बदलाव के लिए हमें 70 साल लग गए। एक ही दिल है मोदी जी कितनी बार जीतोगे। @SumedhWahane यूजर ने लिखा कि टकराने के लिए सारे गाय-बैलो को वंदे भारत ही क्यों मिल रही है? बाकी ट्रेनों की उपेक्षा काहे? या सिर्फ वंदे भारत ही टकराने से टूट रही है, बाकी ट्रेन टूटती नहीं हैं, इसलिए न्यूज में बस यही आती है? एक यूजर ने लिखा कि कभी भी वन्दे भारत ट्रेन को कुछ नुकसान होता है तो कांग्रेस के लोग इतने खुश क्यों हो जाते हैं?
जानकारी के अनुसार, वन्दे भारत ट्रेन गांधीनगर जा रही थी। इसी बीच अतुल स्टेशन के करीब एक सांड से ट्रेन टकरा गई, जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोका गया और फिर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि क्षतिग्रस्त ट्रेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और लगातार इस तरह की घटना सामने आने के बाद लोगों को खिंचाई करने का एक मौका मिल गया।