Mirzapur Mandir Viral Video: उत्तर प्रदेश के मिर्जपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने पहले मंदिर में 15 मिनट पूजा अर्चना की और फिर मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर से चांदी का मुकुट लेकर चंपत हो गया। चोरी के ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंदिर में पहले 15 मिनट पूजा की
घटना जिले के उत्तरी सीमा स्थित टेढ़वा सहसेपुर में 27 दिसंबर को हुई। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि चोर पहले मंदिर में आता है और फिर मूर्ती के सामने चौकड़ी मारकर पूजा करने बैठ जाता है। उसने पहले पूजा की, हनुमान जी को हाथ जोड़े, उठकर इधर-ऊधर देखा और फिर सीधे मंदिर के गर्भ गृह में चला गया।
यह भी पढ़ें – बालासोर : बाइक खरीदने के लिए शख्स ने अपने नवजात बेटे का किया सौदा, 60 हजार रुपये में बेचा
वहां से उसने हनुमान जी का चांदी का मुकुट उतारा और झोले में भरकर फरार हो गया। जानकारी अनुसार मंदिर में ये मुकुट पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने चार साल पहले चढ़ाया था। शुक्रवार को मंदिर के पुजारी पूजा करके घर चले गए थे। इसी बीच चोर ने मुकुट पर अपना हाथ साफ कर लिया।
यह भी पढ़ें – बहन के साथ ब्रेकअप से नाराज सौतेले भाई ने प्रेमी को दी खौफनाक सजा, जानकर लोग रह गए हैरान
जब वे दोपहर में मंदिर का कपाट बंद करने आए तो देखा कि हनुमान जी की चांदी का मुकुट गायब है। ये देख वो दंग रह गए और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। इस दौरान उन्होंने पाया कि दोपहर के समय दो लोग मंदिर में दाखिल हुए थे। इसी में से एक शख्स मुकुट चुरा कर भाग गया।
दूसरी कोशिश में कर पाया चोरी
सीसीटीवी फुटेज देखने से ये पता चला कि चोर ने दूसरी कोशिश में मुकुट चुराया। पहली बार जब वो मुकुट चोरी करने गया था तो मंदिर में कोई और भी आ गया था, जिस कारण वो चोरी नहीं कर पाया। ऐसे में वो उसके जाने का इंतजार करने लगा। उसके जाने के बाद उसने मुकुट उठाया और भाग गया।
पूरी घटना में हैरानी की बात ये है कि उक्त मंदिर टेढ़वा पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल पूरे मामले में चील्ह पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।