Shahjahanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आश्चर्य तो होता ही है, साथ ही साथ हंसी भी छूट जाती है। एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी छूट जा रही है। साथ ही हैरानी भी हो रही है।
बीच सड़क पर पुलिस बाइक सवार को रोकती है
दरअसल, वीडियो में दिख रहा है एक बाइक पर तीन या चार नहीं पूरे आठ लोग बैठे हुए हैं। यही नहीं लोगों के अलावा बाइक पर रजाई, लाठी, गद्दा और बाल्टी भी रखा हुआ है। सभी बेफिक्र बाइक से जा रहे हैं। तभी बीच सड़क पर पुलिस का जवान उन्हें रोकता है और सवाल पूछता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है।
वायरल वीडियो में पुलिस जवान एक-एक कर बाइक पर बैठे लोगों की गिनती करते और ये पूछते दिख रहा है कि एक बाइक पर आठ लोग क्यों बैठा रखा है। ट्रैफिक नियम का पालन करना है या नहीं। वहीं, बैकग्राउंड से कोई ये बोलते सुनाई दे रहा है कि जब इतने लोगों के साथ ही सफर करनी है तो बाइक बेचकर रिक्शा खरीद लो।
बाइक पर बैठे लोग हंसते दिख रहे
इस पूरी घटना के दौरान बाइक चालक और बाइक पर बैठे अन्य लोग हंसते दिख रहे हैं। बाइक पर एक पुरुष, एक महिला, एक किशोरी और पांच बच्चे बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा, “हम एक हमारे 10 का नारा दे रहे है यह लोग कल को इनकी चालान काटेंगी तो यह लोग गलती किसकी देंगे।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “यह स्वीकार्य नहीं है, ये व्यक्ति हर किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह बहुत जोखिम भरा है।”
