Chandausi Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से लाइनमैन को हड़काने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि वीडियो जिले के चंदौसी का है। यहां जब बीते दिनों एक लाइनमैन बिजली का बिल बकाया रहने के बाद पावर काटने आया तो एक महिला ने उस पर हमला कर दिया। महिला डंडा लेकर उसे हड़काते दिखी।

डंडा लिए पीछे से पोल पर चढ़ी महिला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लाइनमैन पावर काटने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ है। वो वहां तारों के साथ कुछ रहा है। वहीं, एक महिला भी हाथ में डंडा लिए पीछे से पोल पर चढ़ी हुई है। वो उस सीढ़ी पर हाथ में डंडा लिए खड़ी है जिसका इस्तेमाल संभवतः पोल पर चढ़ने के लिए लाइनमैन ने किया होगा।

यह भी पढ़ें – ‘क्यूट के चक्कर में भूत बना दिया…’, काजल से बच्चे का किया ऐसा मेकअप, VIDEO देखकर यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन

वीडियो में दोनों को बहस करते सुना जा सकता है। महिला लाइनमैन से ये कहते दिख रही है कि हिम्मत है तो बिजली काटकर दिखाओ। वहीं, नीचे खड़ा शख्स जो वीडियो बना रहा है वो महिला से ये कहते दिख रहा है कि दीदी तुम्हारी लाइन नहीं काट रहे, तुम अपने घर आकर देखो। लाइन आ जाएगी। कुछ देर बहस करने के बाद महिला नीचे उतरने लगती है।

इस दौरान वो ये कहते सुनाई देती है कि आप अकेली महिला को देखकर परेशान करते हैं। अकेली महिला देखी नहीं कि घर पर चढ़ाई कर दी। अगर बिजली काटी तो समझ लेना। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, जनसत्ता.कॉम स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: ये बंदरिया तो गज़ब है! संभालती है घर, मालकीन का रसोई में बंटाती है हाथ, बर्तन भी धोती है

घटना के बाद ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लाइनमैन ने इस मामले की शिकायत की है या नहीं। वीडियो के संबंध में पुलिस ने भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, पूरी घटना के वीडियो ने लोगों का मनोरंजन जरूर किया है।