समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है। सोशल मीडिया के जरिए वह जनता से बोले कि शपथ ले लीजिए कि आप ढाई आदमी को देश में दोबारा शासन नहीं करने देंगे। शुक्रवार (आठ फरवरी, 2019) को अखिलेश ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया।

उनके हैंडल से लिखा गया, “चलिए शपथ लें कि हम आगे से कभी भी ये चीजें नहीं करेंगे- बैंकों के बाहर पैसों के लिए लगी लंबी लाइन में लोगों की जानें जाने देना, 15 लाख रुपए के झूठे वादे के बहकावे में आना, किसानों को खुदकुशी पर मजबूर करना, राष्ट्रीय सुरक्षा को सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को मुहैया कराना, लोगों को उनकी मान्यताओं की वजह से मार दिया जाना और ढाई आदमी को देश पर शासन करने देना।”

Akhilesh Yadav, SP Chief, Uttar Pradesh, PM, Narendra Modi, BJP Chief, Amit Shah, Half Men, Tweet, Trending News, Hindi News
यूपी के पूर्व सीएम ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह ट्वीट किया था।

पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी पर कुछ ने उनका समर्थन किया, जबकि कई लोग उन्हें गलत बताते नजर आए। रजनेश यादव अनु ने ट्वीट किया, “जितना काम अखिलेश भैया ने पांच सालों में करके दिखाया है…है कोई माई का लाल, जो कर के दिखा दे पांच सालों में।” वहीं, ठाकुर साहब के टि्वटर हैंडल से कहा गया, “जो अपने पिता (मुलायम सिंह यादव) का नहीं हुआ। पार्टी छीन ली, उनसे। सबके सामने बेइज्जती की, स्टेज पर। वह क्या करेगा देश का?” शाहबाज खान नाम के यूजर ने कहा- अब जुमलेबाजों को भगाने का समय आ चुका है।

हाल ही में हुई ओलावृष्टि और बारिश को लेकर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। एक अन्य ट्वीट में कहा- प्रदेश में बारिश-तूफान और ओलावृष्टि से आलू किसानों की फसलें लगभग नष्ट हो गई हैं। बीजेपी सरकार को किसानों की उपेक्षा का रास्ता छोड़कर फौरन राहत का ऐलान करना चाहिए।