Meerut Restaurant Serves Chicken to Vegetarian Family: आज कल की भाग दौड़ वाली जिंदगी में पूरे परिवार के साथ डिनर पर जाना कभी कभी ही संभव हो पाता है। ऐसे में जब ये मौका आता है तो वो काफी स्पेशल हो जाता है। लोग इसे पूरी तरह एन्जॉय करना चाहते हैं। इस दौरान अगर कोई गड़बड़ी हो जाए तो सारा मूड खराब हो जाता है। मेरठ के रहने वाले एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ।

अपनी-अपनी पसंद का खाना मंगाया

उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला ये परिवार जो पूरी तरह से शाकाहारी था, वो रेस्तरां में डिनर के लिए गया था। उन्होंने वहां अपनी-अपनी पसंद का खाना मंगावा और बड़े चाव से उसे खा लिया। हालांकि, जब उन्हें बिल सौंपा गया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

दरअसल, शाकाहारी परिवार को रेस्तरां के वेटर ने चिकन परोस दिया था, जिसे उन्होंने खा भी लिया। परिवार ने दावा किया कि खाते वक्त उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वो चिकन खा रहे हैं। हालांकि, जब उन्होंने बिल देखा तो उनके होश उड़ गए। उसमें चिकन की रेसिपी का भी दाम जोड़ा हुआ था।

ये देखकर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ये कहते हुए रेस्तरां से वेटर और मालिक पर नाराज हो रहा है कि उन्होंने उन्हें चिकन कैसे परोस दिया। वे शाकाहारी हैं और चिकन खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया।

शाकाहारी परिवार को नॉन वेज परोस दिया

वीडियो में वे खाने का ऑर्डर लेने वाले, उसे सर्व करने वाले और रेस्तरां के मालिक का नाम पूछते दिख रहे हैं। वीडियो में महिला की भी आवाज आ रही है जो कह रही है कि केवल अच्छे सेटअप और एम्बिएंस सेट कर देने से रेस्तरां अच्छा नहीं हो जाता। आपकी मैनेजमेंट कितनी खराब है कि आपने एक शाकाहारी परिवार को नॉन वेज परोस दिया। वहीं, रेस्तरां के मालिक माफी मांगते दिख रहे हैं।