सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक साइकिल से सड़क किनारे से जा रहे एक व्यक्ति को कार सवार लोगों ने जानबूझकर कुचल दिया। इतना ही नहीं, कार सवार आरोपियों ने इसका वीडियो भी खुद ही बना लिया। हैरानी की बात ये है कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कार सवार हंसी ठिठोली करते हुए जा रहे हैं। तभी उन्हें सड़क किनारे एक साइकिल सवार दिखाई देता है। दोनों के दिमाग में शैतानी सूझी और दोनों ने साइकिल सवार पर कार चढ़ाने का प्लान बनाया।
साइकिल सवार के पास जाकर कार की स्पीड तेज कर दिया और ठोकर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस विभाग में अधिकारी के पद से रिटायर हुआ था। वहीं दोनों नाबालिगों ने पहले एक कार की चोरी की और फिर इस खतरनाक जुर्म को अंजाम दिया।
https://twitter.com/JohnLeFevre/status/1703022271235825854
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘काश ये कोई फ़िल्मी सीन होता, मैं इसे देखकर काफी डरा हुआ महसूस कर रहा हूं।’ @milkyfilky ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उस कार में सवार प्रत्येक व्यक्ति अपना शेष जीवन जेल में बिताने का हकदार है। मैं भयभीत हूं।’ एक ने लिखा, ‘अगर वो पकड़े नहीं गए तो भी उनको इसका दंड मिलेगा क्योंकि ऊपर वाले का नियम यही है लेकिन भगवान से प्रार्थना है कि वो जल्द से जल्द पकड़े जाएँ।’
एक ने लिखा, ‘इसकी सजा मौत से कम हो ही नहीं सकती।’ @PetsUnlimited08 ने लिखा, ‘यह एक अविश्वसनीय रूप से दुखद और परेशान करने वाला वीडियो है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आना चाहिए कि पीड़ित के परिजनों न्याय मिले। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस ने इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि यह वीडियो देखकर लोग कमेंट कर बता रहे हैं कि अब सड़क पर चलने में उन्हें डर जरूर लगेगा।