सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहने वाली IAS टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी आतिशबाजी के दौरान वह जख्मी होने से बचती नजर आ रही हैं। टीना डाबी के वायरल वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दे दिए हैं।
टीना डाबी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि टीना डाबी कुछ लोगों के साथ पटाखे फोड़ रही हैं। इस बीच जब वह अपने हाथ में लेकर पटाखा फोड़ती हैं तो अचानक चिंगारियां उनके चेहरे की ओर आ जाती है। जिसके बाद वह खुद को बचाते हुए पीछे चली जाती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो दशहरे के दिन का है। हालांकि दिवाली के अगले दिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसलमेर की कलेक्टर हैं टीना डाबी
सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पहली रैंक हासिल करने वाली टीना डाबी इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर हैं। इससे पहले वह कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं। टीना डाबी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर ही पोस्ट और वीडियो के जरिए अपनी बात कहती रहती हैं।
शादी को लेकर चर्चा में आईं थी IAS टॉपर
IAS टॉपर टीना डाबी हाल में ही अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब चर्चा में आई थी। दरअसल, टीना ने पहली शादी 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान के साथ की थी। यह जोड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जाता था। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से तलाक ले लिया था। जिसके बाद उन्होंने IAS प्रदीप गवांडे से शादी की। वहीं अतहर आमिर खान भी दूसरी शादी कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स
आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 16 लाख से ज्यादा और ट्विटर पर 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनके द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोग उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल भी पूछते रहते हैं। जिसका जवाब भी वह देती हैं।