उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC) की तैयारी कर रहे 20 साल के युवक ने लड़की बनने की चाहत में खुद सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। मामले में अधिकारियों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर अमेठी के मूल निवासी युवक को यहां एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शाकाहारी पत्नी के मना करने के बाद भी पति ने रात में पकाया मुर्गा, सुबह फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता; फिर शख्स ने किया चौंकाने वाला काम

स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में तैनात डॉ. संतोष ने पत्रकारों को बताया कि युवक से बात करने पर पता चला कि किसी शख्स की सलाह पर उसने सर्जिकल ब्लेड से अपना जननांग काट लिया और उसका काफी खून बह गया। उन्होंने आगे बताया कि युवक का मानना है कि कि भले ही उसका शरीर लड़के का है लेकिन भीतर से वह लड़की है।

डॉ. संतोष ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। वहीं पीड़ित ने मीडिया को बताया कि जब वह 14 साल का था तब उसे लगा कि उसका व्यवहार लड़कियों जैसा है। पीड़ित ने आगे बताया कि लड़की बनने की चाहत में एक शख्स की सलाह पर बेहोशी का इंजेक्शन (नेस्थेसिया ) लगाकर उसने अपना जननांग काट लिया।

ओहो डेडी जी दे कैश… गाने पर फौजी भाईयों ने किया दिल खोलकर डांस, Viral Video देख खुश हुए लोग, कहा- पाकिस्तानियों की फिल्डिंग सेट हो गई!

युवक ने बताया कि जब तक इंजेक्शन का असर रहा तब तक उसे कुछ खास पता नहीं चला, लेकिन असर कम होते ही दर्द बहुत बढ़ गया और खून भी काफी बह गया। उसने बताया कि हालत बिगड़ने पर लोगों से मदद मांगकर वह अस्पताल पहुंचा।