देश के कई जगहों से पालतू कुत्तों को लेकर सोसाईटी में विवाद की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लिफ्ट में कुत्ते द्वारा हमला किए जाने का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसके बाद अब लोग लापरवाही पर सवाल भी उठाने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट से जा रही थी लेकिन एक अन्य महिला के साथ बहस हो गई।
नॉएडा में कुत्ते को लेकर फिर हुआ विवाद
वायरल वीडियो Noida 137 स्थित Logix society का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़ी है। कुत्ते के गले मास्क भी लगा हुआ है। एक अन्य परिवार के लोग महिला से मास्क पहनाने के लिए कह रहे हैं ताकि कुत्ता किसी को ना काटे। हालांकि महिला मास्क लगाने से मना कर दिया।
महिला के साथ हुई बहस, वीडियो वायरल
वीडियो में कुत्ते के साथ मौजूद महिला से एक अन्य महिला कह रही है कि इतने वीडियो सामने आ चुके हैं, कुत्ते के काटने के, आप मास्क पहनाओ इसे। एक अन्य शख्स कहता है कि ये प्रेगनेंट हैं, कुत्ता काट लिया तो मुसीबत हो जाएगी। हालांकि महिला मास्क लगाने से इंकार कर देती है। इसी बीच एक शख्स कहता है कि कैसी महिला है ये? इस पर महिला जवाब देते हुए कहती है कि ‘तेरी पत्नी से बेहतर हूं।’
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘कुत्ते को लेकर ये लोग आपस में लड़ रहे हैं और कुत्ता शांति से खड़ा हुआ है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘महिला को कुत्ते को मास्क पहना देना चाहिए था, इससे लड़ाई खत्म हो जाती। वहीं दूसरी तरफ इन लोगों को भी अगर तकलीफ थी तो थोड़ा इंतजार कर लेते। लिफ्ट वापस आती फिर जाते लेकिन दोनों लड़ने के मूड में ही लग रहे हैं।’
अजीत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये अहम की लड़ाई है। तहजीब दोनों ही तरफ नदारद है। ज्ञान के साथ शालीनता भी होती तो शायद महिला सुन लेती। हम उत्तर भारतीयों के साथ ये दिक्कत है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखने पर साफ है कि बातचीत का लहजा उकसाने वाला है, महिला से अगर यही बात शालीनता से कही जाती तो शायद वह मान भी लेती।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि मामला और भी है। दोनों में कही पहले से ही कुछ लड़ाई तो नहीं थी क्योंकि इतना उग्र होकर कोई किसी से बात नहीं करता।’
बता दें कि वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की राय भी बंट गई है। कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते वाली महिला से बातचीत उकसाने के तरीके से की गई, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी में कुत्ता रखने पर आपको खुद ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए कि किसी को तकलीफ ना हो। मामले में नॉएडा पुलिस और नॉएडा अथोरिटी से कार्रवाई की मांग हो रही है।