Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जो पांच साल पहले अपने बच्चों औक पति को छोड़कर प्रेमी संग फुर्र हो गई थी, फिर एक बार वापस लौट आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पति की मौत हो गई है और उनकी जो जमीन है उसपर 35 लाख रुपये का मुआवजा मिलना है।
पति को छोड़कर चली गई थी प्रेमी संग
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार मामला जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डगरवाह गांव का है। जानकारी के अनुसार किसान ज्वाला प्रसाद अहिरवार की शादी 15 साल पहले रेखा नामक महिला से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं – बड़ा बेटा अंशु (11 वर्ष) और छोटा बेटा अमित (6 वर्ष) का है। हालांकि, रेखा पांच साल पहले अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग चली गई थी।
अमानवीय! सौतेली मां ने 5 साल की बच्ची को गर्म आयरन से कई जगह दागा, पिता ने दर्ज कराई शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक जब उसे पता चला कि दिवंगत पति की संपत्ति पर बीड़ा (आवासीय विकास परियोजना) के माध्यम से मोटा मुआवजा दिया जा रहा है तो वो प्रेमी को छोड़कर वापस आ गई और अपना हिस्से के लिए दावा करने लगी। महिला के लौटने से बच्चों के साथ ही घर के अन्य सदस्य हैरान-परेशान हैं।
ज्वाला प्रसाद के भाई ने कहा कि भाभी छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पांच साल पहले अपने प्रेमी संग चली गई थी। लेकिन अब वो पति की मौत और मुआवजे की जानकारी मिलने के बाद लौट आई है। आने के बाद से ही वो लगातार घर में लड़ाई-झगड़े कर रही है। बच्चे भी उनसे परेशान हैं।
दून मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में देर रात पार्टी, Video Viral होने पर हुई यह कार्रवाई
इधर, दंपति के बच्चों का कहना है कि मां उन्हें मारती-पीटती हैं। खाना तक नहीं देती। साथ ही जब वे छोटे-छोटे थे तब वो उन्हें छोड़कर प्रेमी संग भाग गई थी। पिता के जाने के बाद वो केवल पैसों के लिए वापस आई है। वहीं, बच्चों की चाची ने कहा कि रेखा घर से 5-6 पहले ही भाग गई थी क्योंकि जेठ जी की जमीन बीड़ा में चली गई है और उन्हें मुआवजे के तौर पर 30-35 लाख मिले हैं, इसलिए वो वापस आ गई है।
रक्सा टोल के पास खरीदी थी एक प्लॉट
उन्होंने कहा कि आने के बाद से ही वो पैसों के लिए लड़ रही हैं। साथ ही जमीन को उनके पति ने खरीदी थी, उसे बेचने की धमकी दे रही है। वापस आने के मकसद केवल पैसा लेना है और कुछ नहीं। इधर, इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि ज्वाला प्रसाद ने बीड़ा से मिले मुआवजे के पैसे से रक्सा टोल के पास एक प्लॉट खरीदी थी, जिसमें से आधे प्लॉट की पहले ही प्लॉटिंग की जा चुकी है।
थाना में शिकायत देते हुए बच्चों ने आरोप लगाया है कि मां पिता द्वारा बनाई गई संपत्ति पर नजर गड़ाए बैठी है और उसे बेचने की धमकी दे रही है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। फिलहाल रक्सा थाना पुलिस ने बच्चों को उनके चाचा के पास सुरक्षित रखा है और मामले की जांच कर रही है।