उत्तर प्रदेश के संभल में एक सरकारी स्कूल के टीचर को उस वक्त सस्पेंड कर दिया गया जब डीएम के औचिक निरीक्षण के दौरान उसका मोबाइल फोन चेक कर लिया गया। डीएम के द्वारा फोन चेक करने के दौरान पता चला कि शिक्षक महोदय स्कूल टाइमिंग में बच्चों की पढ़ाई पर कम बल्कि फोन में कैंडी क्रश गेम पर ज्यादा ध्यान देते थे। इसके अलावा यह टीचर सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल करता था। डीएम ने मौके पर ही शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।
कैंडी क्रश खेलने पर हुई बर्खास्तगी
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला संभल के शरीफपुर ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल का है, जहां 10 जुलाई (बुधवार) को जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। डीएम साहब ने मौके पर ही सहायक टीचर प्रियम गोयल को मोबाइल में गेम खेलते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उनका मोबाइल चेक किया गया तो पता चला कि साढ़े पांच घंटे की स्कूल टाइमिंग में वह एक घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश खेल चुके थे।
सोशल मीडिया का भी होता था इस्तेमाल
डीएम साहब ने मोबाइल की हिस्ट्री देखी तो पता चला कि उन्होंने इस दौरान सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया। 11 मिनट गूगल, 6 मिनट यूट्यूब और 5 मिनट उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिताए। इतना ही नहीं जब उनके द्वारा जांची गई कॉपियों की चेकिंग हुई तो वहां भी गलती पकड़ी गई। डीएम के निर्देश पर शिक्षक को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।
लगातार 3 घंटे से हो रहा था मोबाइल का इस्तेमाल
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल की रसोई से लेकर क्लास रूम तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बातचीत की। डीएम ने जब सहायक टीचर प्रियम गोयल से डिजिटल अटेंडेंस दिखाने के लिए कहा, तो वह बहानेबाजी करने लगे। तभी राजेंद्र पैंसिया को कुछ शक हुआ। उन्होंने उनका मोबाइल ले लिया। तभी उन्होंने देखा कि टीचर महोदय कैंडी क्रश खेल रहे थे। इसके बाद उनके फोन की हिस्ट्री चेक की गई तो पता चला कि वह लगातार 3 घंटे से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे।
कॉपियों में सामने आई गलती
फोन की जांच के बाद पता चला कि वह स्कूल टाइमिंग में सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा फोन पर भी उनकी लंबी-लंबी बातचीत होती थी। इतना ही नहीं जब डीएम ने टीचर द्वारा चेक की गई कॉपियों को दोबारा देखा तो छह पेज में 95 गलतियां पकड़ी गईं। इसको लेकर डीएम ने शिक्षक को फटकार लगाई और तुरंत ही सस्पेंड कर दिया।