Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स के बीच बहस छिड़ जाती है। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के फूलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से जुड़ा हुआ है। वायरल क्लिप में एक युवक और युवती प्लेटफॉर्म पर किस करते दिख रहे हैं। इस पूरी घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
दो धड़ों में बंटे नजर आए यूजर्स
वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर दो धड़ों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक वर्ग इसे सार्वजनिक स्थान की मर्यादा के खिलाफ बता रहा है, वहीं दूसरा वर्ग निजी स्वतंत्रता और व्यक्तिगत अधिकारों की बात कर रहा है। हालांकि, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थान पर इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।
कानूनी दृष्टि से देखें तो भारतीय दंड संहिता की धारा 294 सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य या व्यवहार पर रोक लगाती है, यदि उससे आम लोगों को असुविधा या आपत्ति होती है। हालांकि, हर मामला परिस्थितियों और शिकायत पर निर्भर करता है। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि केवल वीडियो वायरल होना ही अपराध सिद्ध नहीं करता, लेकिन अगर किसी की ओर से औपचारिक शिकायत की जाती है, तो पुलिस जांच कर सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तिगत व्यवहार की सीमाएं क्या होनी चाहिए। रेलवे स्टेशन जैसे स्थान पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद रहते हैं, ऐसे में समाज की अपेक्षा होती है कि लोग शालीनता और संयम बनाए रखें। वायरल वीडियो को लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या किसी की निजी गतिविधि को बिना अनुमति रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालना सही है। कई यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि निजता का उल्लंघन भी एक गंभीर मुद्दा है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – ऐसे लोगों के लिए सरकार को सख्त नियम बनाने चाहिए। सार्वजनिक जगहों पर हर उम्र को लोग रहते हैं, ऐसे में यह सब चीजें शोभनीय नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – ये उस कपल के निजता का हनन है। वीडियो पोस्ट रिकॉर्ड और पोस्ट करने वाले खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
फिलहाल इस मामले में रेलवे प्रशासन या स्थानीय पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह घटना लोगों के लिए एक सीख जरूर बनकर सामने आई है कि सार्वजनिक स्थानों पर व्यवहार करते समय न केवल सामाजिक मर्यादा, बल्कि कानूनी पहलुओं का भी ध्यान रखना जरूरी है।
आखिर में यही कहा जा सकता है कि एक पल की असावधानी न केवल व्यक्तिगत परेशानी, बल्कि सोशल मीडिया ट्रायल और कानूनी दिक्कतों का कारण भी बन सकती है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर संयम और समझदारी ही सबसे बेहतर रास्ता है।
