उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मालिक ने टाइल्स लगवाने के बाद मिस्त्री को पूरा पैसा नहीं दिया तो उसने ऐसा काम किया, जिसे देखकर आप सकते में आ जाएंगे। दरअसल, पेमेंट ना मिलने की खुन्नस में मालिक के घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार मालिक ने अपने घर में मजदूर से टाइल्स लगवाई थी। जिसके बाद मालिक ने मिस्त्री को पूरा पैसा नहीं दिया था, मिस्त्री जब मालिक से पैसा मांगने पहुंचा तो उन्होंने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर मिस्त्री मालिक के घर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस्त्री मर्सिडीज पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है। वहीं मर्सिडीज मालिक आयुष चौहान का दावा है कि उसने पूरी पेमेंट दे दी है।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

श्याम नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि पैसे के घमंड में अगर रसूखदार लोग आर्थिक रूप से निचले तबके को पता नहीं लगेंगे तो फिर इसी तरह का विद्रोह होगा। यह दोनों के लिए खतरनाक साबित होगा। सुरेश नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – पक्का काम, विद इंटरेस्ट। एक अन्य ने यूजर ने लिखा कि जिंदगी में किसी का पैसा मत खाओ, वरना इसी तरह की चीजें देखने को मिलेंगी।

पवन नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘ ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी।’ पंकज राय नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बिल्कुल ठीक, जब तुम्हारा कोई नुकसान करे तो उसे एहसास दिलाना बेहद जरूरी है कि नुकसान होने पर कैसा महसूस होता है। फराज अहमद नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – ठुकरा के मिस्त्री का मेहताना, उसका इंतकाम देखेगी।

सुनील चौहान नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि यह बहुत गलत किया गया, पैसा मांगने के और भी कई तरीके हो सकते हैं। पुष्पेंद्र मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा – अगर मजदूर को उसकी मजदूरी नहीं मिलेगी तो वहां क्या कर सकता है लेकिन इस तरह की घटना को अंजाम देना बिल्कुल सही नहीं है।

ज्योति सिंह नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ ऐसी भी क्या अमीरी, जो गरीबों का पूरा पैसा भी ना दे सके।’ विनोद कुमार मिश्रा लिखते हैं कि गरीब आदमी की मजदूरी नहीं दी जाएगी तो इसी तरह की हरकतें की जाएगी।