उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने हथकंडे आजमाने में लगी हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक यूपी चुनाव के विषय पर बात करते हुए कहता है कि जो राम को लाए हैं, वो नीरव मोदी और विजय माल्या को कब लाएंगे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

दरअसल एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर यूपी के बरौत जिले में यूपी चुनाव (UP Chunav) के विषय पर लोगों से बात कर रहे थे। जिसमें एक युवक ने बीजेपी सरकार पर भड़कते हुए कहा कि यह किस तरह का देश बनाना चाहते हैं। हमें नौकरी नहीं मिल रही है। मंदिर में जाकर क्या करेंगे? हमारा सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा और बेरोजगारी है।

एक दूसरे युवक ने कहा कि राम को ले आए हैं और मथुरा में कृष्ण को भी लेकर आएंगे लेकिन नीरव मोदी और विजय माल्या को कब ले आएंगे। इस वीडियो को रोहिणी सिंह नाम की एक यूजर ने शेयर किया है। अनुपमा नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अफगानिस्तान भेजो। इनके टिकट का पैसा हम सभी दे देंगे। हमें तो केवल राम ही चाहिए।

सूरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे थोड़ी नहीं लाएंगे। जब उनको क्लीन चिट दिला लेंगे, तब भारत लेकर आएंगे। अमरीश मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि यही हाल पूरे यूपी में है। जमीनी सच्चाई की बात तो बीजेपी कर ही नहीं रही है। जिसका परिणाम उसको 10 तारीख को दिखाई देगा। प्रिंस प्रजापति नाम के एक यूजर ने लिखा – गजब का जोश है यूपी की जनता। देख कर मजा आ गया।

Also Read
नीरव मोदी को फिर लगा झटका, अमेरिकी अदालत ने भगोड़े व्यापारी और उसके सहयोगियों की याचिका खारिज की

सुशील यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – नीरव मोदी (Neerav Modi) और विजय माल्या (Vijay Malya) को नहीं ला पा रहे हैं तो कम से कम शिक्षा और रोजगार ही ला दें। उज्जवला नाम के एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट आया, ‘ये किसानों में भी गजब का स्वैग है।’ जानकारी के लिए बता दें यूपी चुनाव के दौरान ‘जो राम को लाए हैं, उनको हम लाएंगे’ गाना भी खूब वायरल हुआ है।