उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए एक ओर जहां पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। वहीं अखिलेश यादव, राहुल गांधी व मायावती ने भी पूर्वांचल में आखिरी दांव खेला है। सोशल मीडिया पर भी लड़ाई कम रोचक नहीं है। ट्विटर पर मुख्य रूप से लड़ाई सपा-कांग्रेस व भाजपा के बीच है। दोनों तरफ से रोज किसी न किसी हैशटैग को ट्रेंड कराकर लाइमलाइट हासिल करने की कोशिश की जाती है। ऐसे ही सोमवार (6 मार्च) को ‘#मोदी_के_खोखले_वादे’ ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के जरिए नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए जा रहे वादों का मजाक उड़ाया जा रहा है। पिछले दिनों गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाने को लेकर भी कुछ यूजर्स ने सरकार को ताना मारा है। कई यूजर्स ने नोटबंदी को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष किए हैं। लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान मोदी द्वारा किए गए पुराने वादे याद दिलाकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं।
कई लोगों ने इसी हैशटैग के साथ पीएम मोदी पर चुटकी भी ली है। एक ने लिखा है, ”मोदी जी का कहना है उन पर कोई दाग नहीं है अरे दिन में 5 बार जो कपड़े बदलेगा उस पर दाग कैसे दिखेगा भाई।” राजवीर ने कहा, ”#मोदी_के_खोखले_वादे बुरे दिनों में नकली नोट पाकिस्तान से आते थे अच्छे दिनों में SBI के ATM से ..” कुछ यूजर्स ने कार्टून भी शेयर किए हैं। गोपीचंद ने कटाक्ष करते हुए कार्टून ट्वीट किया है, जिसपर लिखा है, ”देख मोदी जी सचमुच में फ़कीर हैं तेरे लिए दिल्ली छोड़कर रोड पर आ गए हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, ”भाई मान गए अखिलेश यादव जी को, दो महीने से मोदी को विदेश नही जानें दिया।”
मोदी जी का कहना है उन पर कोई दाग नहीं है अरे दिन में 5 बार जो कपड़े बदलेगा उस पर दाग कैसे दिखेगा भाई
#मोदी_के_खोखले_वादे— Voter Ho Murkh Nahi (@Janta_Ka_Sach) March 6, 2017
#मोदी_के_खोखले_वादे बुरे दिनों में नकली नोट पाकिस्तान से आते थे अच्छे दिनों में SBI के ATM से …?????
— Rajveer Singh (@Rajveer1983Sng) March 6, 2017
नेहरूजी ने किताब लिखी थी 'भारत एक खोज'
मोदीजी भी एक किताब लिख रहे है 'जुमला एक मौज'#मोदी_के_खोखले_वादे#गंदा_पुत्र_NAMO pic.twitter.com/tN6ydBlSfS— AMMOLH KHODKAY (@AmolvKhodke) March 6, 2017
https://twitter.com/GopichandKumaw2/status/838678348373045248
https://twitter.com/RaytaFailGaya/status/838676062573842432
Another's far fetched dream by #गंदा_पुत्र_NAMO #मोदी_के_खोखले_वादे pic.twitter.com/bFcfTzrDoh
— SIMA (@seemaadhikari) March 6, 2017
मोदीजी,
वहा १ वोटर खडा है आपका 'रोड शो' वहा केले जाओ. – शाह #मोदी_के_खोखले_वादे#गंदा_पुत्र_NAMO pic.twitter.com/4LIB3FQ9Pp— AMMOLH KHODKAY (@AmolvKhodke) March 6, 2017
झूठ के सहारे ना जीत पाओगे साहेब#मोदी_के_खोखले_वादेhttps://t.co/1RmAyc2OMm
— GS SODHI ? (@gs_sodhi) March 6, 2017
बादशाह सलामत को विदेश से स्वदेश लाने के लिए यूपी की जनता का आभारी हूँ ?#मोदी_की_हवा_टाइट_है #काशी_को_ये_साथ_पसंद_है #मोदी_के_खोखले_वादे pic.twitter.com/MXIfw0wZ6d
— रमन की कलम (@sarvmanglamcom) March 6, 2017
अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में एक विकास कार्य नहीं गिनवा पाए।
शर्मनाक !! #मोदी_के_खोखले_वादे
— नाम में क्या रखा! (@AMuskeeter) March 6, 2017
https://twitter.com/bilal_motorwala/status/838669129070571520
https://twitter.com/mahipat_khuman/status/838667413008879616
अब ये खबर कौन फैला रहा है कि 8 मार्च को मोदी जी काशी में बूथ एेजेंट का काम भी संभालेंगे। ????#मोदी_के_खोखले_वादे
— ???? ????? (@amitydvsp) March 6, 2017
अब ये खबर कौन फैला रहा है कि 8 मार्च को मोदी जी काशी में बूथ एेजेंट का काम भी संभालेंगे। ????#मोदी_के_खोखले_वादे
— ???? ????? (@amitydvsp) March 6, 2017
अर्थव्यवस्था पर रिसर्च करने वाली कई एजेंसियों ने भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है। वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा का अनुमान है कि भारत में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अगले तीन माह तक बढ़ेगी और वर्ष 2017 में थोक महंगाई की औसत दर 4.4 प्रतिशत के आस पास रहेगी। वर्ष 2016 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति औसतन 2 प्रतिशत थी। जनवरी में थोक मुद्रास्फीति बढ़ कर 5.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि दिसंबर में यह 3.4 प्रतिशत थी। यह उछाल उस समय दिख रहा है जबकि बाजार नोटबंदी से प्रभावित था।
