उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी हैं। यूपी में सरकार किसकी बनेगी ये 11 मार्च को साफ हो जाएगा। चुनावी माहौल में कई तरह के जोक्स तथा वीडियो देखने को मिलते हैं। इस यूपी चुनाव में कई मजेदार वीडियो देखने को मिले हैं। हाल ही में एक मजेंदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी के लगभग सभी बड़े नेताओं को दिखाया गया है। इस वीडियो को जया फिल्म स्टूडियो ने बनाया है। इस स्पूफ वीडियो बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की आवाज शामिल हैं वहीं वीडियो में केवल यूपी के नेता ही दिखते हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो की शुरुआत में मायावती के भाषण के एक हिस्से को काटकर दिखाया गया है, जिसमें वो मंच से कहती हैं कि जो माफियाओं का राज चल रहा है। इसे हमें जड़ से खत्म करना होगा। इसके बाद योगी आदित्यनाथ को आप की अदालत के एक हिस्से को दिखाया गया है जिसमें वो कह रहे हैं कि हम कहां मारकाट करवा रहे हैं। हम तो शांति से रहना चाहते हैं। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं कि आखिरकार ये दंगे कराने वाले लोग कौन हैं।
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/838736689384153089?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद अभिनेता औमपुरी की आवाज सुनाई देती है जिसमें मुलायम सिंह यादव को कथित तौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर वो किसी अपराधी को टिकट देते हैं तो हम भी किसी अपराधी तो टिकट देंगे हमारी पार्टी में अपराधियों की कमी नहीं है। जिसके बाद अमित शाह को कथिथ तौर पर कहते हुए सुना गया कि हम भी किसी बाहुबली को फिट करना पड़ेगा। इस विडियों में बॉलीवुड फिल्मों के कई डॉयलाग को लिया गया है। जिसमें से एक डॉयलाग में कहा गया है कि, ”जब रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।”
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें समाजवादी पार्टी के परिवार के ‘दंगल’ को भी दिखाया गया है। विडियो में अखिलेश के चाचा शिवपाल भतीजे को नवाजुद्दीन की आवाज में चुनौती देते हुए दिख रहे थे। यूपी चुनाव में ऐसे कई मजेदार वीडियो वायरल हो चुके हैं। शाहरुख खान की फिल्म रईस पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था।
