उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी दंगों के लिए कुख्यात था। इस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।
योगी आदित्यनाथ ने दिया ऐसा बयान
एक कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।”
इसके साथ उन्होंने कहा कि जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज आप देख रहे होंगे कि उनके लिए स्वयं ही संकट बनता जा रहा है। यूपी सीएम ने यह भी कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता। उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए इस बयान पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स में हाल में ही यूपी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हुई हत्या पर सवाल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल किया कि आप की कानून व्यवस्था उस समय कहां थी? जब पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी।
@imjitedrapathak नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’योगी जी राकेश सचान खुद एक माफिया है, जांच जो आपके बगल में है।’ @BaghatMohan3 नाम के एक यूजर लिखते हैं- जब दंगा करवाने वाले खुद सीएम बन जाए तो फिर थोड़ी दंगे होते हैं जनाब? @MukeshMishra51 नाम के एक यूजर ने कहा कि योगी जी हमें केवल विकास ही चाहिए, अब UP में, क्योकि अपराधियों का विनाश तो होना तय है। @payal नाम के एक यूजर ने कहा- अतीक और अरशद की हत्या ने सब कुछ दिखा दिया।