उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए राज्य के लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी रामराज्य इसी को कहते हैं। अपने भाषण का वीडियो यूपी सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग नौकरी को लेकर कई तरह के सवाल करने लगे।
यूपी सीएम ने कई ऐसी बात
यूपी सीएम ने कहा कि हमेशा न्याय की जीत होती है, यह वनटांगिया और मूसहर जाति के लोगों ने देखा है। जिन्हें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि राशन की सुविधा प्राप्त हो रही है, वहां तक बिजली पहुंच गई है। जमीन के पट्टे हो गए हैं या फिर हो रहे हैं। उनके बच्चों के लिए स्कूल स्थापित हो गया है। उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
यूपी सीएम ने बताया – किसे कहते हैं रामराज्य
यूपी सीएम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शासन की सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाना और शासन संवेदनशील हो जाए, उसमें भी सबके साथ संवेदनशील हो जाए। इससे बड़ा रामराज्य दूसरा नहीं हो सकता है इसलिए रामराज्य इसी को कहते हैं। यूपी सीएम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि रामराज्य इसी को कहते हैं।
लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
प्रबल नाम के एक ट्विटर यूजर ने हाल में ही रेलवे की परीक्षा देने जा रहे अभ्यार्थियों की तस्वीर साझा कर लिखा – इसे कहते हैं असली राम राज्य? उदय सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ महोदय जी, आपके रामराज्य में 6000 से ज्यादा शिक्षामित्र असमय काल के गाल में समा चुके हैं। डेढ़ लाख शिक्षा मित्र परिवार भुखमरी और आर्थिक तंगी से मर रहे हैं। कृपया रहम करें।
राजू पटेल नाम के एक यूजर ने गोरखपुर में एक महिला के साथ हुए रेप केस की खबर के साथ पूछा, ‘माननीय जी, अगर प्रदेश में रामराज है तो यह क्या है?’ सिद्धार्थ नाम के एक यूजर ने नौकरी को लेकर सवाल करते हुए लिखा कि जी बिल्कुल सही कहा आपने, यही तो राम राज्य की देन है। भूषण कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ आप तो अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं लेकिन आपका सिस्टम अभी रामराज्य की तरह नहीं चल पा रहा, वरना नौकरी की तलाश कर रहे बच्चे इतना परेशान ना होते।’
गोरखपुर पहुंचे थे सीएम योगी
यूपी सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वनटांगिया गांव के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विकास की 80 करोड़ की लागत से 288 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जहां मुसहर समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम की तरह सत्यमेव जयते के मार्ग पर अगर हम सभी चले तो विजय निश्चित है।