Emotional Viral Video: मन में अगर कुछ कर दिखाने की चाह हो तो फिर परेशानियां चाहें कितना ही रास्ता क्यों न रोक लें, इंसान अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है। परेशानियां रास्ता रोकने की कोशिश करती है, लेकिन लगनशील इंसान हमेशा परेशानियों को सुलझा कर आगे बढ़ने का रास्ता निकाल ही लेते हैं। किसी भी स्थिति में उनका हौंसला कमजोर नहीं होता। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टूटी साइकिल से स्कूल जाता है बच्चा

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में एक छोटा बच्चा टूटी-फूटी साइकिल चलाता दिख रहा है। वो रोज उसी से स्कूल जाता है। वीडियो देखने के बाद लोग उसकी हिम्मत और लगन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे की साइकिल में न ब्रेक हैं, न मडगार्ड, और हैंडल भी आधा टूटा हुआ है। इसके बावजूद बच्चा रोज उसी साइकिल से स्कूल जाता है।

छोटे देवर ने भाभी को डांस में दे दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन, लगाए गजब के ठुमके, Viral Video देख यूजर्स बोले – किसी की नजर ना लगे

वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “सपनों की राह में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन हौंसला हो तो रास्ता खुद बनता है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह बच्चा असली प्रेरणा है, जिसे हर किसी को सलाम करना चाहिए।” जबकि कई यूजर ने बच्चे की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के दुघरा का है। वहीं, वीडियो में दिख रहे छात्र का नाम मोहम्मद जैद है जो रोज टूटी साइकिल से प्राथमिक विद्यालय, दुघरा जाता है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और सुविधाओं की कमी की ओर खींचा है।

जंगल के रास्ते बाइक से जा रहे थे दो लड़के, देखते ही हाथी ने दौड़ाना किया शुरू और फिर जो हुआ, Viral Video देख चौंके यूजर्स

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कई लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि ऐसे बच्चों को बेहतर सुविधा और मदद मिलनी चाहिए। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर ने कहा, “जब दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो टूटे हुए रास्ते और टूटी हुई साइकिल भी उसे रोक नहीं सकती है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “भाई हमारे इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं बस उनको अच्छा सपोर्ट और अच्छी सुविधाएं मिल जाएं, फिर वह बहुत कुछ कर सकते हैं…।”