उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दो टॉपर रहे। वहीं, नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिश्तेदारों और बच्चों को लेकर कई तरह के मीम शेयर कर मजे ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ऐसे मीम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरीके के मीम और कमेंट्स शेयर हो रहे हैं। कुछलोगों ने लिखा कि अब तो रिश्तेदारों को फ़ोन करके ताना मारने का मौका मिल गया है तो वहीं कुछ लोगों ने झाड़ू, चप्पल और डंडे की फोटो शेयर कर लिखा कि आपके परसेंटेज तय करेंगे कि आपको क्या मिलेगा।
@iabhishek___ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही आज न जाने कितने लड़के लड़कियों की शादी तय हो जायेगी, बस एक मै ही कुंवारा रह जाउंगा। @sauravahir09 नाम के एक यूजर ने यह मीम शेयर करते हुए चुटकी ली।
@IAMANJALI143 नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक मजेदार मीम शेयर किया गया।
@Shilpaa30thakur नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह मीम शेयर करते हुए लिखा गया कि बच्चे बेचारे, देखो किसे क्या मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन इस साल 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है।
यहां पर आपको यह भी बता दे दें कि 10वीं और 12वीं के नतीजों में पास होने वाले छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। मां सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।