उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी का दावा है कि एक बार फिर से यूपी में योगी सरकार आ रही है वहीं सपा का कहना है कि 2022 में यूपी की जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी। UP BJP चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने मुलायम सिंह यादव से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी में टिकट का बंटवारा कैसे होता है।
दरअसल स्वतंत्र देव सिंह द लल्लनटॉप चैनल के पत्रकार सौरभ द्विवेदी से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से आप मुलाकात करने गए थे। उनसे क्या बातचीत हुई? इसके जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने बताया, “हमारी पार्टी को शीर्ष पर ले जाने वाले नेता कल्याण सिंह का उस समय निधन हुआ था।” उनकी श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित करने के लिए सभी दलों के नेताओं से मिलने गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी फोन किया था लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई। जिसके बाद मैं स्वयं नेताजी से मिलने गया था।
स्वतंत्र देव से मुलायम सिंह यादव ने कही यह बात : उन्होंने बताया कि उनकी आने की इच्छा थी लेकिन वह अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पाए थे। उन्होंने हमें वहां जाने पर बहुत सम्मान दिया। जब तक मैं वहां बैठा रहा उन्होंने टोपी नहीं लगाई, राधे-राधे का पटका ही डाले रहे।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि आपको उन्होंने सपा में आने का ऑफर भी दिया था? इस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘ उन्होंने हमसे कहा कि तुम बहुत ही परिश्रमी हो और पार्टी के प्रति बहुत ही समर्पित हो। इसी तरह अपनी पार्टी के लिए काम करते रहो।”
बीजेपी में कैसे दिया जाता है टिकट : बीजेपी में टिकट वितरण के फार्मूले को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सीधा बता दिया जाता है कि आपका टिकट फाइनल हो गया है। यहां पर किसी को परिक्रमा लगाने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ उन्होंने बताया कि कुछ लोग इच्छा जाहिर करते हैं और कुछ लोग अपने जिले के बारे में भी बताते हैं। सर्वे के अनुसार भी संसदीय बोर्ड टिकट तय करती है।