उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों ने एक ऐसा काम किया कि खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर आने पर लोग जमकर मजे लेने लगे। दरअसल, बस्ती में विकास विभाग ने एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनवा दी। यहीं नहीं, इस कमरे में कोई दरवाजा भी नहीं लगाया गया है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के गौराधूंधा गांव में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट लगा दी है। इन तस्वीरों को देख आप खुद अचरज में पड़ जायेंगे कि भाई ऐसा कौन कर सकता है? लेकिन ऐसा बस्ती के एक गाँव के प्रधान और सेक्रेटरी ने किया है। इस सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की तो लोगों की आंखें खुली।

10 लाख की लागत से बना है सामुदायिक शौचालय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सामुदायिक शौचालय 10 लाख की लागत से बनाया गया है। इतनी लगात से बने सामुदायिक शौचालय का प्रयोग कोई नहीं कर पाया है क्योकि एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बैठा दी गई है और इसके साथ इस कमरे में दरवाजा तक नहीं लगाया गया है। इस 2 सीट वाले सामुदायिक शौचालय पर पेंट कराकर जेई एमआई राजेश गुप्ता, बीडीओ संजय नाथ, ग्राम प्रधान विंदू देवी, सचिव पूनम श्रीवास्तव का नाम भी लिखवाया गया।

डीपीआरओ ने दिया जांच के आदेश

डीपीआरओ नम्रता शरण के सज्ञांन में मामला आने के बाद वह खुद सामुदायिक शौचालय की जांच के लिए पहुंचीं। डीपीआरओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह स्वयं इसका निरिक्षण करने गईं थीं। इस तरह का सामुदायिक शौचालय देख वह हैरान रह गई। शौचालय में दरवाजा नहीं लगा है और एक कक्ष में 2 सीट लगी है। उन्होंने ने कहा कि ऐसा मामला देख वह खुद अचरज में पड़ गई कि ऐसा कौन कर सकता है। बता दें कि उन्होंने दोषी सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लोगों ने यूं ली चुटकी

@preeti_chobey नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गए,”इस अविष्कार को कृपया डबल इंजन सरकार से न जोड़े, ये यूपी मॉडल विकास है! सबका साथ शौचालय एक।” @VipinRathaur नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सीट भी बस रखी गई है ताकि पैसा मिलने के बाद उसे भी घर ले जा सके। @ManojYaduvansh नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि ऐसे महान एवं उत्कृष्ट विकास कार्य के कारण बस्ती जिले के भाजपा विधायक, सांसद एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया अजय सिंह बिष्ट जी को सुनने में आ रहा विदेशों से भी बुलावा आ रहा है। @HitenPithadiya नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि शौचालय के नाम पर एक साथ दो सीट तो है वर्ना कई जगह तो यह सिर्फ कागज पर ही है।