सोचिए आप सड़क पर बड़े आराम से बाइक या स्कूटी चलाते हुए जा रहे हैं और अचानक से रोड पर बिना किसी गलती के आपका वाहन फिसल जाए और गिर जाएं। कुछ ऐसा ही हो रहा है यूपी के अमरोहा जिले में बछरांयू थाना क्षेत्र में बनी एक सड़क पर चलने वाले लोगों के साथ जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। यह वीडियो धनौरा अमरोहा सड़क का है जहां टू व्हीलर सवार अधिकतर लोग सड़क के एक हिस्से पर आकर फिसल जा रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 मिनट के अंदर करीब 10 बाइक अचानक सड़क पर गिर जाती हैं।

क्यों हो रहा ऐसा?

इस सड़क पर अचानक से टू व्हीलर फिसल जाने की वजह यहां स्थित एक शुगर मिल की लापरवाही है जिसका खामियाजा इस सड़क पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, शुगर मिल से निकलने वाले गन्ने के अवशेष और गंदगी इस सड़क पर फैल जाती है जिसे बाद में साफ नहीं किया जाता और सड़क पर फिसलन बनी रहती है। यही वजह है कि सड़क के कुछ हिस्से पर आकर अधिकतर दुपहिया वाहन फिसल जाते हैं।

सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं इस सड़क से

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और अधिकतर दुपहिया वाहनों के साथ यही होता है। शुगर मिल प्रबंधन से इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन यहां सफाई नहीं कराई जाती और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। हादसों में कई बाइक सवारों को गंभीर भी चोटें आई हैं। वायरल वीडियो में ही देखा जा सकता है कि दुपहिया सवार वाहन जिस तरह से गिर रहे उससे गंभीर चोट लग सकती है।

केक, फल, गिफ्ट… केयरटेकर ने इस तरह सेलिब्रेट किया हाथी के बच्चे का जन्मदिन, Viral Video देख यूजर्स ने की खूब तारीफ

लोगों ने सरकार और प्रशासन को घेरा

इस वायरल वीडियो को लेकर लोग स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ राज्य की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इस वीडियो को @luffyspeaking नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “अमरोहा में स्पेस टेक्नॉलॉजी वाली रोड देखिए”। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग यह देखकर हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है? कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद रोड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं।

वीडियो पर यूपी पुलिस ने दी सफाई

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरोहा पुलिस ने लिखा है, “कल दिनांक 23.01.2026 को ब्लू बर्ड्स स्कूल के सामने सड़क पर पड़े गन्ने के मलबे के कारण बरसात के दौरान फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी,उक्त स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना बछरायूं पुलिस द्वारा तत्काल ट्रैक्टर एवं शुगर मिल की फायर वाहन के माध्यम से सड़क पर पानी लगवाकर मलबे को साफ कराया गया, सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क पर यातायात सामान्य रूप से सुचारु रूप से संचालित कराया गया। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।”

यहां देखें वायरल वीडियो