केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा से बीजेपी के सांसद आरके सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ABVP कार्यकर्ताओं से कहासुनी करते नजर आ रहे है। आरा जैन कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे, जहां ABVP के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज खोलने और विश्वविद्यालय को तीन खंडों में बांटने पर उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री ने इस्तीफ़ा का भी जिक्र कर दिया।

केंद्रीय मंत्री का छात्रों ने किया विरोध

विरोध कर रहे छात्रों को केंद्रीय मंत्री ने समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने तो आरके सिंह ने कि “हम मामूली नेता नेता नहीं हैं, जो कुर्सी के लिए लालायित रहते हैं। हमारे द्वारा प्रपोजल दिया गया है, जो अभी तक लंबित है। इस बात को लेकर हमने देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है।” इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र केंद्रीय मंत्री के सामने जमकर हंगामा कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन बाद इन नेताओं को ऐसी ही हालत होने वाली है। @sanjishar यूजर ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार, इन लोगों के यहां तो सीबीआई औरईडी भेज देनी चाहिए। @PramodK38460002 यूजर ने लिखा कि बोया पेड़ बबूल का, तो आम कहां से होय? संदीप नाम के यूजर ने लिखा कि आरके सिंह जी यही लोग तो आगे खड़े होकर मोदी मोदी करते हैं और आप उन्हीं से उलझ गए।

एक यूजर ने लिखा कि क्या भाजपा में सबकुछ ठीक चल रहा है, आखिर केंद्रीय मंत्री इस्तीफा देने की बात क्यों कर रहे हैं? श्याम नाम के यूजर ने लिखा कि आखिरकार ऐसी नौबत क्यों आ गई है कि ABVP के छात्रों को अपने ही नेता का घेराव करना पड़ रहा है, धक्का मुक्की की नौबत आ गई है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि छात्रों की मांग जायज है, उनकी बातें नहीं सुनीं जायेंगी तो वो इसी तरह अपनी बात पहुंचाएंगे।

बता दें कि छात्रों की नाराजगी समेत तमाम मुद्दे को छोड़कर अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि आखिरकार आरके सिंह ने प्रधानमंत्री का जिक्र कर इस्तीफे की बात क्यों की? उनके इस बयान के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पत्रकारों ने जब इस पूरे प्रकरण पर आरके सिंह से जवाब मांगने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।