राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जा दाता भी बनेगा। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लांच कर रहा हूं, सब गाड़ियां किसानों द्वारा तैयार किये इथेनॉल पर चलेगी। इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे पेट्रोल का दाम 15 रूपये लीटर हो जायेगा।

नितिन गडकरी ने कही ये बात

नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अगर 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली का उपयोग किया जाता है, उसका एवरेज निकला जाए तो पेट्रोल का दाम 15 रुपए लीटर हो जायेगा। इससे लोगों का भला होगा, किसानों को फायदा होगा और प्रदुषण कम होगा।” उन्होंने कहा कई भारत में 16 लाख करोड़ रूपये तेल का इंपोर्ट है, उसकी जगह यह पैसा किसानों के पास जाएगा।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी के इस बयान पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गडकरी जी कम से कम आपसे इस तरह के बयान की उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन आप भी जुमलेबाजों की पार्टी में ही हैं ना। पेट्रोल 100 के पार हो गया है और आप 15रुपए में देने की बात कर रहे हैं।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा, ’15 लाख हर खाते में आने के लिए बोला, ठीक वैसे ये भी है क्या? आप बताएं कि यह सब कब तक हो पाएगा? विपक्षी लोग भी आपका सम्मान करते हैं लेकिन अगर आपने भी झूठ बोला तो आप अपना विश्वास खो देंगे।’

सत्य प्रकाश ने लिखा, ‘हम भारतवासियों को 15 -15 लाख मोदी जी ने भेज दिया है, अब गडकरी जी 15 रु की पेट्रोल जरूर दे देंगे, लेकिन ये सब करने के लिए 10 साल का समय लगेगा यही ना?’ एक यूजर ने लिखा, ‘मंत्री जी आपकी बात हजम करना मुश्किल हो रहा है।’ अमन नाम के यूजर ने लिखा, ‘नितिन गडकरी की बात पर भरोसा किया जा सकता है, वह एकलौते ऐसी मंत्री हैं जो बोलते वह करते हैं।’

बता दें कि कुछ लोगों का कहना है कि नितिन गडकरी यह कहना चाह रहे हैं कि इथेनॉल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारों का खर्च 15 रूपये लीटर पेट्रोल के बराबर हो जायेगा। तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कहीं नितिन गडकरी की भी ये बात जूमला ना साबित हो जाए।